advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test) के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज अब एक एक से बराबरी पर पहुंच गई.
शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और पहली पारी में 7 बल्लेबाजों को वापस भेजा था, लेकिन उनके इस करिश्मे के बादजूद भारत जीत से दूर रह गया. भारत के ये साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका था.
इस सीरीज में कई चीजें पहली बार हुई, आइए उन्हें देखते हें...
शार्दुल ठाकुर ने इस मैची की पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया. उन्होंन कुल 7 विकेट हासिल किए. वो साउथ अफ्रीका में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंगबाज बने. उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत विरोधी टीम को पहली पारी में 229 के स्कोर पर रोक पाने में कामयाब रहा.
लेकिन शार्दुल इस मैच नें चोटिल भी हो गए और दूसरी पारी में कोई करिश्मा नहीं दिखा सके. भारत को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
विराट कोहली के चोटिल होने के बाद बतौर कप्तान केएल के लिए ये पहला ही टेस्ट था. एक कप्तान के रूप में उन्हें पहले ही टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल इस तरह की शुरुआत की उम्मीद तो नहीं रखते थे. हालांकि उन्होंने पहली पारी में बल्ले से शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को एक सम्मानजनक स्थिती में पहुंचाने में कामयाब रहे थे.
भारत के लिए ये जोहान्सबर्ग में अब तक खेले 6 मैचों में ये पहली हार है. इससे पहले 5 मैचों में भारत 2 जीता था और 3 ड्रॉ रहे थे. भारत ने इस मैदान पर न हारने के अपने रिकॉर्ड को गंवा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)