advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 5th T20) के बीच पांच T-20 मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. भारत की नजर आज का मैच जीतकर इतिहास रचने पर होगी. भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका को घर में T-20 सीरीज में नहीं हराया है. ऐसे में कप्तान पंत की अगुवाई में टीम इंडिया का पूरा फोकस इस मैच पर होगा. लेकिन, बेंगलुरु का मौसम मैच का मजा किरकिरा कर सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार 4 विकेट झटके थे. आवेश, भुवनेश्वर और हर्षल पटेल, तीनों तेज गेंदबाज लय में दिख रहे हैं. वहीं युजवेंद्र चहल भी अपनी फिरकी में अफ्रीकी बल्लेबाजों को फंसा रहे हैं.
भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है. इस सीरीज में दोनों बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे हैं. पिछले 4 मैचों में पंत और अय्यर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. अगर टीम को सीरीज जीतनी है तो दोनों बल्लेबाजों से आज अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
अगर आंकड़ों की बात करें तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने यहां पांच T-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत को तीन बार हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दो मुकाबलों में टीम को जीत मिली है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 5वें T-20 पर संशय के 'बादल' मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग ने बेंगलुरु में आज झमाझम बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, यहां पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आठ T-20 मैच खेले गए हैं. इसमें से पांच मौकों पर टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीती है जबकि 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. वैसे, मैदान छोटा होने के कारण यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 154 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 143 रन है.
भारतीय टीम : ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रॉस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जानसेन और ट्रिस्टन स्टब्स.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)