Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA: टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम, कब और कहां होंगे मैच

IND vs SA: टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम, कब और कहां होंगे मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs South Africa T20 FullSchedule: भारत औरसाउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों कीटी-20 सीरीज खेली जाएगी
i
India vs South Africa T20 FullSchedule: भारत औरसाउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों कीटी-20 सीरीज खेली जाएगी
(फोटोः Reuters)

advertisement

वेस्टइंडीज दौरे पर हर फॉर्मेट में सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया तैयार है घरेलू जमीन पर नई चुनौती के लिए. अगले एक महीने के लिए भारतीय टीम के सामने होगी साउथ अफ्रीकी टीम.

दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज 15 सितंबर से शुरू होगी और 22 सितंबर तक चलेगी. वहीं टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी.

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी-20- 15 सितंबर, धर्मशालाः

दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका. यहां तक कि मैच में टॉस तक किया जा सका.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम(फाइल फोटोः PTI)

भारत और साउथ अफ्रीका ने इस मैदान में आज तक सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला है और वो भी एक-दूसरे के खिलाफ. 20 अक्टूबर 2015 को हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था. रोहित शर्मा ने उस मैच में 106 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरा टी-20- 18 सितंबर, मोहालीः

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगला टी-20 मैच मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैदान में आज तक सिर्फ 4 टी-20 मैच खेले गए हैं.

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम  (फोटो: BCCI)
भारत ने 2 बार इस मैदान पर टी-20 मैच खेले और दोनों बार जीत दर्ज की. पहली बार 2009 में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था, जबकि दूसरी बार 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी 6 विकेट से ही हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए उस मैच में विराट कोहली ने शानदार 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी.

तीसरा टी-20- 22 सितंबर, बेंगलुरुः

टी-20 सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के प्रसिद्ध एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां खेले गए 6 टी-20 मैच में से भारत ने 4 मैच खेले हैं.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने 2 टी-20 मैच  जीते(फाइल फोटोः PTI)

भारत को यहां पर 2 जीत और 2 हार का सामना करना पड़ा. इस स्टेडियम में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में टी-20 खेला गया था. वो मैच भारत 5 विकेट से हार गया था.

वहीं 2016 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ बेहद रोमांचक मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था. उस वक्त टीम में नए आए हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर बांग्लादेश से जीत छीन ली थी. इसी मैच में धोनी ने आखिरी गेंद पर यादगार रन आउट किया था.

इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लिए थे. भारत की ओर से टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

स्टार स्पोर्ट्स पर मैचों का प्रसारण

टी-20 सीरीज के ये सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार का सहारा लिया जा सकता है. ये सारे मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीम

भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, राहुल चाहर और खलील अहमद.

साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, टेंबा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फॉर्टुइन, ब्यूरन हेन्ड्रिक्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, डेविड मिलर, एनरिख नॉर्त्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Sep 2019,06:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT