Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लुंगी एनगिडी कौन, जिन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को टिकने नहीं दिया- बने मैच विनर

लुंगी एनगिडी कौन, जिन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को टिकने नहीं दिया- बने मैच विनर

India vs South Africa T20 World Cup 2022 highlights: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज&nbsp;लुंगी एनगिडी</p></div>
i

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी

(फोटो : क्विन्ट हिन्दी)

advertisement

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में साउथ अफ्रीका की जीत हुई. भारत 5 विकेट से हार गया. लेकिन इस बीच लुंगी एनगिडी की चर्चा जोरों पर है. वजह भी खास है. उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ाकर रख दीं. राहुल रोहित या फिर कोहली. किसी को नहीं चलने दिया. 5 विकेट लिए.

रोहित, राहुल के अलावा कोहली और पांड्या को भी चलता किया

लुंगी एनगिडी के पहले तीन ओवरों में 3-0-17-4 के आंकड़े थे. उन्होंने रोहित शर्मा को आउट करके शुरुआत की. रोहित शर्मा का कैच एनगिडी ने पकड़ा. इसके बाद, उन्होंने रोहित के सलामी जोड़ीदार केएल राहुल का विकेट लिया.

एनगिडी यहीं नहीं रुके. विराट कोहली को भी आउट किया. कोहली अपने पिछली पारियों में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ 82 नाबाद और 62 नाबाद के स्कोर के बाद खेल में आए थे. उन्होंने दो चौकों से अपनी पारी की शुरुआत की.

एनगिडी ने हार्दिक पांड्या को भी टिकने नहीं दिया. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ 37 रनों की जिताऊ पारी खेली थी. एनगिडी की वजह से भारतीय बल्लेबाज पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं. भारत ने पहले छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं लुंगी एनगिडी? क्या हैं रिकॉर्डस?

लुंगिसानी ट्रू-मैन एनगीडी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत भारत के सामने की थी. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भी भारत के खिलाफ ही की. जबकि ट्वेन्टी ट्वेन्टी कैरियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ. 2018 आईपीएल की नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा, इस तरह उन्होंने 2018 में अपना पहला आईपीएल खेला था.

उन्होंने अबतक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 116 मैच खेले हैं, जिनमें 15 टेस्ट, 40 एक दिवसीय, 33 ट्वेन्टी ट्वेन्टी और 28 प्रथम श्रेणी मैच शामिल हैं. टेस्ट करिअर में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 39 रन देकर 6 विकेट, एक दिवसीय में 58 रन देकर 6 विकेट, ट्वेन्टी ट्वेन्टी में 39 रन देकर 5 विकेट, वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 37 रन देकर 6 विकेट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT