advertisement
India vs South Africa T20 World Cup 2024 Final: ICC टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला जाएगा. इस फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और भारत आमने-सामने होंगे. दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. उन्होंने त्रिनिदाद में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. वहीं, भारत 2014 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है.
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच कब होगा?
T20 विश्व कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा
T20 विश्व कप 2024 के फाइनल का टॉस कब होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच का टॉस 29 जून (शनिवार) को शाम 7:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) होगा.
T20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच रात 8 बजे (भारतीय समय के अनुसार) शुरू होगा, वहां के स्थानीय समय के अनुसार यह सुबह 10:30 बजे शुरू होगा.
T20 विश्व कप 2024 भारत में कौन से टीवी चैनल पर मैच दिखाया जाएगा?
T20 विश्व कप 2024 के फाइनल का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा.
T20 विश्व कप 2024 मोबाइल या कंप्यूटर पर कैसे देख सकते हैं?
डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नौर्खिया, तबरेज़ शम्सी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)