IND vs SL, 2nd T20: भारत की कसी हुई गेंदबाजी,मिला 143 रन का लक्ष्य

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs Sri Lanka 2nd T20I: नवदीप सैनी ने भी किफायती गेंदबाजी की और सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए.
i
India vs Sri Lanka 2nd T20I: नवदीप सैनी ने भी किफायती गेंदबाजी की और सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए.
(फोटोः AP)

advertisement

इंदौर में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को सिर्फ 142 रनों पर ही रोक दिया. श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए.

वहीं भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि नवदीप सैनी ने 2 और चोट के बाद टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला.

श्रीलंका ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके. पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर हावी हो गए और वापसी का मौका नहीं दिया.

हालांकि 20वें ओवर में बुमराह के ओवर में वानिुंदु हसारंगा डि सिल्वा ने 3 चौके जड़कर श्रीलंका को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

मेहमान टीम को दानुष्का गुनाथिलाका (20) और अविष्का फर्नाडों (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 38 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी.

इसके बाद श्रीलंकाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. अपने बल्लेबाजों की ओर से बड़ी साझेदारी न कर पाने के कारण मेहमान टीम बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ पाई और वह 142 रन तक ही पहुंच सकी.

श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर तीन छक्के लगाए. उनके अलावा फर्नाडो ने 16 गेंदों पर पांच चौके और गुनाथिलाका ने 21 गेंदों पर तीन चौके लगाए. धनंजय डी सिल्वा ने 13 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 17 और वानिंदु हसरंगा ने 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 16 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरो में 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया.

उनके अलावा कुलदीप यादप ने 38 रन पर दो विकेट और नवदीप सैनी ने 18 रन पर दो विकेट अपने नाम किए जबकि चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jan 2020,08:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT