Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SL: इंदौर में शान से जीती टीम इंडिया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND vs SL: इंदौर में शान से जीती टीम इंडिया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने इंदौर टी20 में जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली
i
भारत ने इंदौर टी20 में जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली
(फोटोः AP)

advertisement

इंदौर में टीम इंडिया ने पहले सधी हुई गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी की मदद से श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. होल्कर स्टेडियम में मंगलवार 7 जनवरी को हुए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका से मिले 143 रन के लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है.

सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि निर्णायक मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद को फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़कर टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई. भारत के लिए ओपनर केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जबकि कोहली (30), श्रेयस अय्यर (34) और शिखर धवन (32) ने भी जरूरी योगदान दिए.

श्रीलंका से मिले 143 रन के लक्ष्य के जवाब में राहुल और धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 9.1 ओवरों में 71 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में राहुल ज्यादा आक्रामक दिखे.

पिछले कुछ वक्त से अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल ने यहां भी अपना वही रंग दिखाया. उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके जड़े. हालांकि चोट के बाद वापसी कर रहे धवन ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन वो तेजी से रन नहीं बना पाए, उन्होंने 29 गेंद में सिर्फ 2 चौके जड़े.

71 के स्कोर पर भारत को राहुल के रूप में पहला झटका लगा. उन्हें वानिंडु हसारंगा ने आउट किया. इसके बाद शिखर धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 86 के स्कोर पर चलते बने.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां से श्रेयस अय्यर और कप्तान कोहली ने मोर्चा संभाला और मैच श्रीलंका की वापसी की किसी भी उम्मीद को खत्म कर दिया. दोनों ने सिर्फ 35 गेंदों में 51 रन की साझेदारी की.

अय्यर ने 26 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके और स्ट्रेट बाउंड्री पर एक बहुत लंबा छक्का जड़ा. वहीं कप्तान कोहली ने भी अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और सिर्फ 17 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए.

भारत की कसी हुई गेंदबाजी

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए और बड़े स्कोर से रोक दिया. मेहमान टीम को दानुष्का गुनाथिलाका (20) और अविष्का फर्नाडों (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 38 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी.

इसके बाद श्रीलंकाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. अपने बल्लेबाजों की ओर से बड़ी साझेदारी न कर पाने के कारण मेहमान टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर नहीं हो पाई और वह 142 रन तक ही पहुंच सकी.

श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर तीन छक्के लगाए. उनके अलावा फर्नाडो ने 16 गेंदों पर पांच चौके और गुनाथिलाका ने 21 गेंदों पर तीन चौके लगाए.

धनंजय डी सिल्वा ने 13 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 17 और वानिंदु हसरंगा ने 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 16 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरो में 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया.

उनके अलावा कुलदीप यादप ने 38 रन पर दो विकेट और नवदीप सैनी ने 18 रन पर दो विकेट अपने नाम किए जबकि चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jan 2020,10:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT