advertisement
गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. रविवार 5 जनवरी को बरसापारा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई थी. लेकिन बारिश रुकने के बाद भी मैदान की स्थिति खेलने लायक नहीं रही, जिस कारण मैच रद्द करना पड़ा.
आम तौर पर बारिश से प्रभावित कोई भी मैच रद्द इसलिए होता है, क्योंकि आउटफील्ड में खेलने लायक स्थिति नहीं होती. लेकिन बरसापारा में हालात कुछ और ही रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिच पर लगाए गए कवर्स में छेद होने के कारण पानी उससे रिसते हुए पिच पर पहुंच गया और वो गीली हो गई.
बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ ने तेजी से आउटफील्ड को तो सुखा लिया, लेकिन गीली पिच को सुखाने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी. ऐसे में ग्राउंड स्टाफ ने हेयर ड्रायर और स्टीम आयरन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वो नाकाफी रहा और करीब 10 बजे अंपायरों ने मैच रद्द करने का ऐलान किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. स्पॉन्सरशिप से लेकर ब्रॉडकास्ट फीस तक, बीसीसीआई अरबों में कमाई करता है. इसके बावजूद मैदान में ऐसे हाल देखकर फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर BCCI की आलोचना के साथ ही मजाक भी उड़ाया गया.
गुवाहाटी में हुई इस फजीहत के बाद बीसीसीआई अब मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह पहली बार है और इसका सीधा असर नए राज्य संघ के कम अनुभव पर पड़ेगा.
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)