advertisement
भारत और श्रीलंका 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश और फिर बारसापरा स्टेडियम की बदइंतजामी के चलते रद्द कर दिया गया था.
बाकी बचे दोनों मैचों में टीमें किसी प्रयोग से बचना चाहेंगी, क्योंकि सीरीज हथियाने के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में संजू सैमसन का मैदान पर उतरने का इंतजार बढ़ सकता है. पहले मैच में टॉस हुआ था और टीम में सैमसन को जगह नहीं मिली थी. दरअसल इस सीरीज की शुरुआत से ही माना जा रहा था कि श्रीलंका जैसी टीम के साथ सैमसन को मौका दिया जा सकता है. पहला मैच रद्द होने से बाकी के दोनों मैच अहम हो गए हैं और इस लिहाज से हो सकता है कि कप्तान विराट कोहली टीम में प्रयोग ना करें.
इंदौर के मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया है जो इन दोनों टीमों के बीच में ही 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था. उस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की थी. तब रोहित शर्मा ने शतक जमाया था और भारत को टी-20 के अपने सर्वोच्च स्कोर 260 रनों तक पहुंचा दिया था.
इंदौर की विकेट भी बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है लेकिन धवन और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल भी बड़ा स्कोर करने का माद्दा रखते हैं. वहीं कप्तान कोहली भी किसी लिहाज से पीछे रहने वालों में से नहीं हैं. श्रीलंका की उस टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला भी इस टीम में हैं. श्रीलंका की कोशिश होगी की इस मैदान पर वह नई यादें जो उसके लिए सकारात्मक हो, लेकर जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)