Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India vs Sri Lanka Live: भारत ने 302 रनों से जीता मैच, शमी ने फिर झटके 5 विकेट

India vs Sri Lanka Live: भारत ने 302 रनों से जीता मैच, शमी ने फिर झटके 5 विकेट

India vs Sri Lanka Live Cricket Score, World Cup 2023: भारत-श्रीलंका मैच के सभी लाइव अपडेट यहां पढ़ें

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>INDIA vs Sri Lanka Live Score Updates: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाजी करने का दिया न्योता</p></div>
i

INDIA vs Sri Lanka Live Score Updates: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाजी करने का दिया न्योता

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

IND vs SL Live | भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया

भारत ने श्रीलंका को मैच में 302 रन से हराकर जीत अपने नाम की है. मोहम्मद शमी ने 5, सिराज ने 3 और कुलदीप-जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए.

IND vs SL Live | श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी का 5वां

मोहम्मद शमी ने पांचवा विकेट लिया. कसुन रजिता 14 रन बनाकर वापस लौटे. 19 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 51-9 है.

IND vs SL Live | 29 रन पर 8 विकेट गिरे

मोहम्मद शमी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. एंजलो मैथ्यूज को उन्होंने बिना खाता खोले वापस भेजा.

IND vs SL Live | 22 रन पर 7वां विकेट गिरा

श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बिलकुल नहीं टिक पा रहे. 22 रन पर 7वां विकेट गिर गया है. ये विकेट भी मोहम्मद शमी ने लिया.

IND vs SL Live | 14 रन पर छठा विकेट गिरा

मोहम्मद शमी ने लगातार दूसरी गेंद पर दूसरा विकेट हासिल किया. 14 रन पर छठा विकेट गिरा.

IND vs SL Live | 14 रन पर पांचवा विकेट गिरा, आधी टीम पवेलियन लौटी

मोहम्मद शमी ने पहला विकेट हासिल किया. श्रीलंका का 5वां विकेट 14 रन के स्कोर पर गिरा.

IND vs SL Live | 8 ओवर में स्कोर- 12/4

IND vs SL Live | 5 ओवर में स्कोर- 7/4

5 ओवर में श्रीलंका ने 7 रन बनाए हैं और अपने चार महत्वपूर्ण बल्लेबाज खो दिए. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने पूरा शिकंजा कस रखा है.

IND vs SL Live | भारतीय गेंदबाजों का कहर, 3 रन पर 4 विकेट गिरे

358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने बेहद खराब शुरुआत की है. टीम ने सिर्फ 3 रनों पर 4 विकेट खो दिए हैं. इसमें पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया और बाकी तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए. पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने बिना खाता खोले वापस लौट गए. इसके अलावा कप्तान कुसल मेंडिस सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने.सदीरा समरविक्रमा भी बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. श्रीलंका के शुरुआती चार में से 3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए.

IND vs SL Live | श्रीलंका की बेहद खराब शुरुआत, 2 रन पर तीन विकेट गिरे

IND vs SL Live | भारत की पारी 357 रन पर खत्म

भारत की पारी 357 रनों पर खत्म हो गई है. श्रीलंका को जीत के लिए अब 358 रनों की जरूरत है.

IND vs SL Live | आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी रनआउट

IND vs SL Live |  भारत का स्कोर 300 के पार, अय्यर-जडेजा रन बरसा रहे

भारत का स्कोर 300 रन के पार हो गया है. 46 ओवर में भारत का स्कोर 309/5 है. जडेजा 12 और अय्यर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SL Live | श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

 श्रेयस अय्यर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए केवल 36 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा है. 43 ओवर में भारत का स्कोर- 288/5

IND vs SL Live | सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट

सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का पांचवा विकेट 276 रन के स्कोर पर गिरा. सूर्या के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा आए हैं और वे श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs SL Live | केएल राहुल 21 रन बनाकर आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा

भारत का चौथा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा है. वे 21 रन बनाकर आउट हो गए.

IND vs SL Live | 39 ओवर में भारत का स्कोर- 255/3

IND vs SL Live | 34 ओवर में स्कोर- 214/3

34 ओवर में भारत का स्कोर 214/3 है. विराट कोहली और शुभमन गिल अपने-अपने शतक पूरा करने से चूक गए.

IND vs SL Live | भारत का तीसरा विकेट गिरा, विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट

भारत का तीसरा विकेट 196 रनों के स्कोर पर गिरा है. विराट कोहली 88 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं. वे ODI में सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए.

IND vs SL Live | शुभमन गिल आउट, शतक से मजह 8 रन से चूके

193 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा. गिल ने 82 रनों की पारी खेली. वे अपने पहले विश्व कप शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए. उनका विकेट दिलशान मधुशांका ने हासिल किया. भारत का स्कोर 30 ओवर में 193/2 है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IND vs SL Live | 25 ओवर में स्कोर- 151/1

आधी पारी यानी 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने 25 ओवर में 151 रन बना लिए हैं. कोहली 73 और गिल 65 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. महीश तीक्षणा के इस ओवर से 11 रन आए.

IND vs SL Live | 24 ओवर में स्कोर- 140/1

भारत का स्कोर 24 ओवर में 140 रन है. दुशमंथा चमीरा के इस ओवर से 4 रन आए. कोहली 67 और गिल 60 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs SL Live | 23 ओवर में स्कोर- 136/1

महीष तीक्षणा के इस ओवर से 4 रन आए. भारत ने 23 ओवर में 136 रन बना लिए हैं. अभी तक केवल रोहित शर्मा का विकेट गिरा है. गिल और कोहली भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs SL Live |  22 ओवर में स्कोर- 132/1

भारत ने 22 ओवर में 132 रन बना लिए हैं. टीम 6 के रन रेट से आगे बढ़ रही है. विराट कोहली 63 और शुभमन गिल 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SL Live |  21 ओवर में स्कोर- 126/1

IND vs SL Live | 20 ओवर में स्कोर- 120/1

20 ओवर में भारत ने 120 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 116 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND vs SL Live | विराट कोहली के बाद शुभमन गिल का भी अर्धशतक 

विराट कोहली ने 17वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और 19वें ओवर में शुभमन गिल ने भी अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये उनके लिए इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक है. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119 रन है.

IND vs SL Live | विराट कोहली का अर्धशतक, भारत का स्कोर 100 के पार

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत का स्कोर भी 100 रन के पार हो गया है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है.

IND vs SL Live | 16 ओवर में स्कोर- 97/1

भारत के लिए रोहित और गिल के बीच बड़ी साझेदारी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज 90 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं. 16 ओवर में स्कोर- 97/1

IND vs SL Live | 12 ओवर में स्कोर  72/1

भारत का स्कोर 12 ओवर में 72 रन है. रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद कोहली और गिल ने अपने पैर जमा लिए हैं. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND vs SL Live | पहला पावरप्ले खत्म, 10 ओवर में स्कोर 60 रन

भारत की पारी का पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. 10 ओवर में टीम इंडिया ने 60 रन बनाए हैं. भारत का रनरेट फिलहाल 6 रन प्रति ओवर है.

IND vs SL Live  | 9 ओवर में स्कोर 57 रन

कसुन राजिथा ने 9वां ओवर डाला. इस ओवर में भारत ने कुल 10 रन बनाए. 9 ओवर के बाद स्कोर 57 रन है.

IND vs SL Live  | 8 ओवर में स्कोर 47 रन

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, विराट कोहली को जीवनदान मिला है. 8 ओवर पूरे होने के बाद भारत का स्कोर 47 रन है. इस ओवर से केवल 5 रन आए हैं.

IND vs SL Live  | 7 ओवर में भारत का स्कोर 42 रन

IND vs SL Live  | 6 ओवर में भारत का स्कोर 33 रन

6 ओवर में भारत का स्कोर 33 रन है. इस ओवर से 8 रन आए. गिल और कोहली पिच पर मौजूद हैं.

IND vs SL Live  | 5 ओवर में स्कोर 25 रन

5 ओवर में भारत का स्कोर 25 रन है. शुभमन गिल और विराट कोहली पिच पर मौजूद हैं. कोहली 10 और गिल 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs SL Live  | भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट

पारी की शुरुआत होते ही भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट दिलशान मधुशांका ने लिया. 3 ओवर में भारत का स्कोर 14/1 है.

IND Vs SL: श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

ICC वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत की टक्कर श्रीलंका से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी. भारत अगर इस मुकाबले को जीत लेता तो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाला पहला देश बन जाएगा. बता दें, श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

बता दें, वनडे विश्व कप में दोनों के बीच खेले गए 9 में से चार मैच भारत और इतने ही श्रीलंका ने भी जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.

भारत की प्लेइंग-11

India vs Sri Lanka World Cup LIVE Score: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की प्लेइंग-11

India vs Sri Lanka World Cup LIVE Score: पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशन हेमंता, कसुन रजिता, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मधुशनका, दुश्मंता चमीरा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Nov 2023,01:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT