advertisement
टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम अब तैयार है वनडे सीरीज के लिए. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में गुरुवार 8 अगस्त को दोनों टीमें गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
हालांकि बारिश के कारण एक बार फिर मैच की शुरुआत में देरी हुई है. अपने तय समय से 2 घंटे देरी से शुरू होगा और मैच सिर्फ 43 ओवर का होगा.
इसी मैदान में 6 अगस्त को भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज टी-20 सीरीज पर कब्जा किया था.
टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं दिखेंगे. वहीं टी-20 में मौका नहीं पाने वाले श्रेयस अय्यर को इस सीरीज में मौका मिलने की संभावना है.
इसके साथ ही अपनी पहली ही इंटरनेशनल सीरीज में प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका मिलने की संभावना है.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन ऐलन, कार्लोस ब्रैथेवट, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमायेर, शाई होप, एविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केमार रोच, ओशैन थॉमस.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)