IND vs WI, 1st T-20: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा
i
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा
(फोटो: AP)

advertisement

वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम पहली सीरीज के लिए तैयार है. टीम इंडिया टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर है. 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार 3 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा.

भारतीय टीम इस सीरीज में कई युवा चेहरों को मौका दे सकती है. 2020 में होने वाले टू-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम के पास तैयारी शुरू करने का मौका है.

वहीं वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहद खतरनाक टीम साबित होती है. इसलिए टीम इंडिया के लिए राह इतनी आसान नहीं होने वाली.

2 बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम के पास हालांकि उनके तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के कारण पहले 2 मैच से बाहर हो गए हैं.

India vs West Indies: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online?

  1. कब होगा मैच?- Ind vs WI पहला टी-20 मैच शनिवार 3 अगस्त को खेला जाएगा.
  2. कहां खेला जाएगा?- ये मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
  3. कितने बजे होगा मैच?- Ind vs WI मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा और पहली पारी 8 बजे से शुरू होगी.
  4. कहां देखें मैच?- ये मैच Sony Ten 1 और Sony Ten 3 चैनल पर देख सकते हैं.
  5. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग- भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैचों की Online Live Streaming आप Sony Liv पर देख सकते हैं. इसके साथ ही Jio Tv की ऐप पर भी देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीमें (संभावित):

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, एविन लुइस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरण, कीरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT