advertisement
वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम पहली सीरीज के लिए तैयार है. टीम इंडिया टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर है. 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार 3 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस सीरीज में कई युवा चेहरों को मौका दे सकती है. 2020 में होने वाले टू-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम के पास तैयारी शुरू करने का मौका है.
वहीं वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहद खतरनाक टीम साबित होती है. इसलिए टीम इंडिया के लिए राह इतनी आसान नहीं होने वाली.
2 बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम के पास हालांकि उनके तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के कारण पहले 2 मैच से बाहर हो गए हैं.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, एविन लुइस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरण, कीरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)