advertisement
टी-20 और वनडे सीरीज कब्जाने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में अपना अभियान शुरू कर रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और वेस्टइंडीज की टीमें पहला टेस्ट खेलने जा रही हैं. एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में बने सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में 2 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है.
भारतीय टीम पिछले 17 साल में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास मौका है रिकी पॉन्टिंग की बराबरी करने का. एक शतक लगाते ही कोहली बतौर कप्तान 19 शतक लगा लेंगे और पॉन्टिंग के बराबर पहुंच जाएंगे.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच और मिगुएल कमिंस.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)