Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Vs West Indies: रोहित शर्मा ने किस खिलाड़ी का नाम लेकर कहा तलाश पूरी हुई?

India Vs West Indies: रोहित शर्मा ने किस खिलाड़ी का नाम लेकर कहा तलाश पूरी हुई?

India vs West Indies | भारतीय टीम का 2019 के बाद वेस्टइंडीज का पहला दौरा है. कई नए चहरों को टीम में जगह मिली है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Photo-BCCI Twitter</p></div>
i
null

Photo-BCCI Twitter

advertisement

टीम इंडिया आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में घर से दूर वेस्टइंडीज ( India vs West Indies) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सिरीज के साथ अपना सफर शुरू करने के लिए तैयार है.

WTC फाइनल में लगातार दूसरी हार झेलने के बाद, भारत को टेस्ट में मजबूत वापसी की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी 12 जुलाई को पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. यह मुकाबला डोमिनिका का विंडसर पार्क में खेला जाएगा .

लेकिन पहले टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के एक नए खिलाड़ी का नाम लेकर कहा कि इसके आने के बाद हमारी तलाश पूरी हो गई है.

युवा खिलाड़ियों को मिला है मौका

भारतीय टीम का ये 2019 के बाद वेस्टइंडीज का पहला दौरा है. पिछले 4 सालों में टीम में कई बदलाव आए हैं. कई बड़े चहरे भी इंजरी की वजह से इस टूर का हिस्सा नहीं हो पाए, जिसके चलते कई नए चहरों को टीम में जगह मिली है.

रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया को कई सालों से एक लेफ्ट हैंड ऑपनर की तलाश थी वो यशसवी जयसवाल के रूप में अब पूरी हो गई है. शुभमन गिल तीसरें नंबर पर आकर बैटिंग करेंगे.

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमर रोच, टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहला टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा ?

भारतीय समय के अनुसार पहला मैच बुधवार,12 जुलाई शाम 7 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज का लाइव मैच कहां देखें?

वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट मैच दूरर्शन (DD) स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

भारत-वेस्टइंडीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट मैच 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के अलावा फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. जियो सिनेमा सीरीज को मुफ्त में स्ट्रीम करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jul 2023,01:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT