advertisement
भारत ने रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में विश्व विजेता वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज की पारी के दौरान मौसम बिगड़ा और बारिश के चलते खेल को रोकना पड़ा. भारी बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नही हो सका. इसके साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम कर लिया. तीसरा टी-20 मंगलवार 6 अगस्त को खेला जाएगा.
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 167 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 67, कप्तान विराट कोहली ने 28 और शिखर धवन ने 23 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए.
रोहित ने 51 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए तथा अपने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी रोहित ने अपने नाम कर लिया.
वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और शिखर धवन (23) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. धवन ने 16 गेंदों पर तीन चौके लगाए. उन्हें कीमो पॉल ने बोल्ड किया.
धवन के आउट होने के बाद रोहित ने कप्तान विराट कोहली (28) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की.
रोहित टीम के 115 स्कोर पर ओशाने थॉमस की गेंद पर आउट हुए. रोहित ने 51 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए तथा अपने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया.
रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया और चार रन बनाकर चलते बने. उनके आउट होने के बाद मनीष पांडे भी छह रन बनाकर आउट हो गए.
आखिरी के ओवरों में क्रुणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए छठे विकेट के लिए 24 रनों की अविजित साझेदारी की और भारत को पांच विकेट पर 167 रन के स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने अंतिम ओवर में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बटोरे.
क्रुणाल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद नाबाद 20 और जडेजा ने तीन गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद नौ रन बनाए.
वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)