advertisement
तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया के पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका है. भारत ने हैदराबाद में हुए पहले मैच में विंडीज टीम को 6 विकेट से हरा दिया था.
इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है और हैदराबाद में जीत दर्ज करने वाली टीम पर ही सीरीज जीतने की जिम्मेदारी होगी.
वहीं विंडीज टीम ने एक बदलाव किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन की जगह बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरण को जगह मिली है, जो 4 मैच के बैन के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
इस मैच में भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार कर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. पहले मैच में खराब गेंदबाजी और खराब फील्डिंग के कारण वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 208 रन का मजबूत लक्ष्य रखा था
रिकॉर्ड्स के मुताबिक इस मैदान में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें ज्यादा सफल रही हैं और 8 मैच जीते हैं, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें सिर्फ 6 मैच ही जीत सकी हैं.
इस मैच में भारत के रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल की नजर निजी रिकॉर्ड्स पर भी रहेगी. रोहित एक छक्का जड़ते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के पूरे कर लेंगे.
वहीं युजवेंद्र चहल एक विकेट लेते ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. चहल के फिलहाल 52 विकेट हैं और वो आर अश्विन की बराबरी पर खड़े हैं.
भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार.
वेस्टइंडीज- कीरन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, खारी पियरे, लेंडिल सिमन्स, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, निकोलस पूरण और केसरिक विलियम्स.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)