Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsWI 2nd T20I:तिरुवनंतपुरम में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका

INDvsWI 2nd T20I:तिरुवनंतपुरम में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका

पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया था
i
भारत ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया था
(फोटो: BCCI)

advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होने वाले दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका होगा. हालांकि इसके लिए टीम को अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में प्रदर्शन सुधारना होगा. पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली.

भारतीय टीम के पास लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीतने का भी मौका है. इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-1 से हराकर पिछले महीने टी20 श्रृंखला जीती थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत ने पिछले 13 महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह टी20 मैच खेलकर हर बार जीत दर्ज की है. अब विराट कोहली की टीम की नजरें लगातार सातवां टी20 जीतने पर लगी होंगी. 

टीम इंडिया ने शुक्रवार को टी-20 क्रिकेट में 18 .4 ओवर में 208 रन का लक्ष्य हासिल किया, जो इस फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी सबसे बड़ी जीत है. केएल राहुल ने 40 गेंद में 62 रन बनाये जबकि विराट कोहली ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 94 रन की नाबाद पारी खेली.

चोटिल शिखर धवन की जगह खेल रहे राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाया. वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 29 पारियों में यह आंकड़ा छुआ.

खराब फार्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने भी दो छक्के लगाए, लेकिन हर बार की तरह वो अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. रोहित शर्मा भी नाकाम रहे. इसके बावजूद टीम की बल्लेबाजी ज्यादा चिंता का विषय नहीं है. कोहली की अगुवाई में बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा.

पहले टी20 में गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर और कप्तान कीरन पोलार्ड ने भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खासा असर छोड़ने वाले दीपक चाहर ने 54 रन दे डाले और उन्हें एक ही विकेट मिला.

दूसरी ओर कैरेबियाई टीम वापसी करके श्रृंखला को जिंदा बनाये रखना चाहेगी लेकिन इसके लिये उसे भारतीय बल्लेबाजों खासकर कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा. वेस्टइंडीज ने 23 रन एक्स्ट्रा दिये और इस पर भी काबू करना होगा .

टीमें-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

वेस्टइंडीज- कीरन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खारी पियरे, लेंडिल सिमन्स, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Dec 2019,01:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT