IND vs WI, 2nd Test: दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत, मयंक आउट

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने मयंक अग्रवाल का विकेट सिर्फ 9 रन पर ही गंवा दिया
i
भारत ने मयंक अग्रवाल का विकेट सिर्फ 9 रन पर ही गंवा दिया
(फोटोः AP)

advertisement

जमैका टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने सिर्फ 9 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. केमार रोच ने मयंक अग्रवाल (4) को एलबीडब्लू कर दिया. लंच तक भारत ने 1 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 6 और चेतेश्वर पुजारा 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की बढ़त अब 316 रन की हो गई है.

भारत ने इसी सेशन में वेस्टइंडीज की पहली पारी 117 रन पर समेट दी थी और टीम को 299 रन की बढ़त मिली थी. हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन नहीं दिया.

पहले सेशन में ही ढेर वेस्टइंडीज

भारत ने दिन की अच्छी शुरुआत की और मोहम्मद शमी ने रहकीम कॉर्नवॉल का विकेट पहले सेशन की शुरुआत में ही ले लिया. उस वक्त वेस्टइंडीज ने अपने पिछले दिन के स्कोर में सिर्फ 10 रन ही जोड़े थे. कॉर्नवॉल ने 14 रन बनाए.

इसके बाद केमार रोच और जाहमर हैमिल्टन ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने मिलकर 20 रन की साझेदारी की. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेंदबाज रोच ने इस साझेदारी में भी सबसे ज्यादा 17 रन बनाए.

लेकिन ईशांत शर्मा ने हैमिल्टन (5) को 117 के स्कोर पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथ कैच आउट करवाकर भारत को 9वीं सफलता दिलवाई. मैंच में ये ईशांत का पहला विकेट था.

इसके बाद वेस्टइंडीज अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाया और रविंद्र जडेजा ने रोच को आउट कर वेस्टइंडीज की पूरी पारी 117 रन पर समेट दी.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए. ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को भी 1-1 विकेट मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विहारी का शतक और बुमराह की हैट्रिक ने दिलाई बढ़त

इससे पहले भारत ने जमैका टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए. भारत के लिए अपना छठा ही मैच खेल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी ने करियर का पहला शतक लगाया. विहारी 111 रन बनाकर आखिर में आउट हुए.

विहारी के अलावा ईशांत शर्मा ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया और अपने करियर का पहली फिफ्टी जड़ते हुए 57 रन बनाए.

असली रोमांच इसके बाद शुरू हुआ. जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और सिर्फ 22 रन पर 5 विकेट गिरा दिए. सभी 5 विकेट बुमराह ने लिए जिसमें एक शानदार हैट्रिक भी शामिल है.

बुमराह ने पारी में सिर्फ 27 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जो टेस्ट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2019,09:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT