advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल से वनडे सीरीज न हारने के रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को कप्तान विराट कोहली का ही सहारा है. कटक में चल रहे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है. भारतीय टीम अभी भी जीत से 60 रन दूर है, जबकि उसके 5 विकेट गिर चुके हैं. हालांकि कप्तान कोहली अर्धशतक जड़ चुके हैं और अभी भी जमे हुए हैं. उनका साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं.
वेस्टइंडीज से मिले 316 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारत को ठोस शुरुआत की जरूरत थी. पहले 2 ओवर हालात को समझने के बाद रोहित शर्मा ने हमला शुरू किया.
दोनों ने तेजी से अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया. रोहिल और राहुल के बीच 21.2 ओवरों में 122 रनों की साझेदारी हुई. रोहित 63 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार हुए.
श्रेयस अय्यर (7), ऋषभ पंत (7) और केदार जाधव (9) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और एक वक्त अच्छी स्थिति में लग रही भारतीय टीम मुश्किल में आ गई. हालांकि इस बीच कोहली ने अपना 55वां अर्धशतक जड़ा.
इससे पहले रविवार 22 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के साथ ही तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू भी किया. सैनी को चोटिल दीपक चाहर की जगह शामिल किया गया.
विंडीज टीम के लिए ओपनर एविन लुइस और शेई होप ने 57 रन की साझेदारी की. 15वें ओवर में जडेजा की आखिरी गेंद पर लुइस (21) ने ऊंचा शॉट खेल दिया. लॉन्ग ऑन पर मौजूद सैनी ने बिना कोई गलती किए कैच लपक लिया.
वहीं पूरी सीरीज में अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखे होप (42) ने यहां भी अपने बल्ले से हमला जारी रखा. हालांकि लुइस का विकेट गिरने के बाद वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और शमी की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए.
हालांकि इसके बाद आए शिमरोन हेटमायर ने अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखा. हाल ही में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में ऊंचे दाम पर बिके हेटमायर जबरदस्त बल्लेबाजी की.
हेटमायर ने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के खिलाफ बड़े शॉट खेले और रनरेट को तेज किया. यहां पर कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर सैनी को वापस बुलाया. सैनी ने हेटमायर के खिलाफ शॉर्ट गेंदों का हमला जारी रखा.
30वें ओवर में इसका नतीजा भी मिला और सैनी की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग में कुलदीप यादव ने आसान कैच ले लिया. अगले ही ओवर में सैनी ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली यॉर्कर पर चेस को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट लिया.
हालांकि, कप्तान कीरन पोलार्ड और निकोलस पूरण ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. दोनों ने सिर्फ 99 गेंदों में पांचवे विकेट के लिए 135 रन की जबरदस्त साझेदारी की.
इन दोनों की पारियों की मदद से विंडीज टीम ने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 118 रन जोड़ डाले. 48वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पूरण का विकेट हासिल किया. भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 2 विकेट लिए, जबकि ठाकुर, शमी और जडेजा को एक-एक विकेट मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)