IND vs WI, 3rd ODI: कोहली का एक और शतक, वनडे सीरीज पर भी कब्जा

भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज में लगातार 3 वनडे सीरीज जीती हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा
i
कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा
(फोटोः ट्विटर/@ICC)

advertisement

कप्तान विराट कोहली के 43वें शतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

टीम इंडिया के लिए कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए. ये इस सीरीज में कोहली का लगातार दूसरा शतक रहा. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन 65 रन बनाए. अय्यर का भी सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक था.

सीरीज के इस आखिरी मैच कई बार बारिश से हुई, जिसके चलते मैच को 35-35 ओवर का कर दिया गया. वेस्टइंडीज ने 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 240 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ-लुईस सिस्टम के तहत कैलकुलेशन के आधार पर भारत के सामने संशोधित लक्ष्य 255 रन का था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी

कप्‍तान विराट कोहली ने 99 बॉल में 114 रनों की धुआंधार और नाबाद पारी खेली. उन्‍होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए.

कप्‍तान कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाए. श्रेयस ने 41 बॉल खेलकर 65 रन बटोरे. उन्‍होंने अपनी पारी में 5 छक्‍के और 3 चौके जड़े.

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 10, शिखर धवन ने 36, केदार जाधव ने 19 रन बनाए. ऋषभ पंत ने सिर्फ 1 बॉल का सामना किया और वे बिना खाता खोले आउट हो गए.

वेस्‍टइंडीज की ओर से गेल-लुइस की तूफानी बल्लेबाजी

संभवतः अपना आखिरी वनडे खेल रहे गेल अपने पुराने रंग में दिखे. पहले पावरप्ले में गेल और लुइस ने भारत के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा.

क्रिस गेल मोहम्मद शमी, खलील और भुवनेश्वर के ओवरों में जमकर रन लूटे. लुइस और गेल ने मिलकर पांचवें ओवर में 16, छठे ओवर में 20 रन, सातवें में 14, आठवें में 16, नौवें में 18 और 10वें ओवर में 17 रन कूट दिए. इस तरह दोनों ने 6 ओवरों में 101 रन ठोक दिए.

गेल ने सिर्फ 30 गेंदों पर ही अपना 54वां अर्धशतक लगाया. इसकी मदद से वेस्टइंडीज ने सिर्फ 10 ओवरों में 114 रन बना डाले.

वहीं एविन लुइस ने भी तेजी से रन बटोरे और सिर्फ 29 गेंदों पर 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 43 रन बना डाले. हालांकि फिर भारतीय टीम वापसी की और लगातार 11वें और 12वें ओवर में दो विकेट ले लिए. 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए चहल ने लुइस को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

वहीं गेल की मार का शिकार हुए खलील ने आखिरकार उन्हें आउट कर भारत को राहत दिलाई. गेल ने सिर्फ 41 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. अगले 10 ओवरों में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 34 रन जोड़ पाई.

गेल के आउट होते ही सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया और गेल भी सभी फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए पैवेलियन लौटे. इसके साथ ही गेल ने ये इशारा भी कर दिया कि ये उनका आखिरी वनडे मैच है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि इनके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर सका. निकोलस पूरण ने आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट लगाए और 3 छक्कों की मदद से सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन जड़ कर वेस्टइंडीज को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.

विंडीज टीम के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, जबकि एविन लुइस ने भी 43 रन बनाए. भारत की ओर से खलील ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

बारिश ने किया जमकर परेशान

वेस्टइंडीज की पारी के दूसरे ओवर में ही बारिश ने कुछ देर के लिए खेल रोका. हालांकि इससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और खेल जल्द ही शुरू हो गया.

एक बार फिर वेस्टइंडीज की पारी के 22वें ओवर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा उस वक्त विंडीज टीम 158/2 के स्कोर पर थी. इसके बाद मैच दोबारा शुरू होने में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त गल गया. इसके कारण मैच को 50 ओवर से घटाकर 35 ओवर का करना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Aug 2019,06:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT