advertisement
पहले 2 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया मंगलवार 6 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी. विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बारिश के कारण मैच तय समय से सवा घंटे देरी से शुरू हो रहा है.
फ्लोरिडा में हुए इन मैचों में भारत ने पहले मैच में 4 विकेट से और दूसरे मैच में 22 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से जीत दर्ज की थी. भारत के इस दौरे का ये पहला मैच होगा जो कैरेबियाई मैदान पर खेला जाएगा.
टीम इंडिया इस मैच के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी, जिन्हें पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला. साथ ही टीम का ध्यान बैटिंग की परेशानी को भी सही करने पर होगा.
वहीं वेस्टइंडीज की टीम के सामने भी अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक खेलने की चुनौती है, जिसमें टीम अभी तक नाकाम रही है. खासतौर पर विंडीज टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुइस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरण, कीरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरल, ओशेन थॉमस, फैबियन एलन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)