IND vs WI 3rd T20I: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online?

भारत के पास लगातार दूसरी सीरीज जीतने का मौका है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
India vs West Indies 3rd T20I at Mumbai: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई  में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा
i
India vs West Indies 3rd T20I at Mumbai: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा
(फोटोः AP)

advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का फैसला अब बुधवार 11 दिसंबर को होगा. 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और दोनों टीमों के पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका है. हैदराबाद में हुए पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था, जबकि तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज ने बेहतरीन वापसी की और 8 विकेट से जीत दर्ज की.

भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में खराब प्रदर्शन से जूझ रही है, जबकि दूसरे मैच में बल्लेबाज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में गेंद और बल्ले दोनों से बाजी मारी.

भारतीय टीम अगर ये मैच जीत लेती है तो टीम की ये लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत होगी. इससे पहले टीम ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की ये लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी.

IND vs WI, 3rd T20I: कब, कहां और कैसे देखें Live और Online?

  • कब होगा मैच- ये मैच बुधवार 11 दिसंबर को खेला जाएगा. टॉस शाम 6.30 बजे होगा, जबकि पहली पारी 7 बजे से शुरू होगी.
  • कहां होगा मैच- ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कैसे देखें Live- ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों में लाइव प्रसारित होगा.
  • Online Streaming- मैच की Online Streaming, HotStar और Jio Tv पर लॉग इन कर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India और West Indies के स्क्वॉड

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

वेस्टइंडीज- कीरन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खारी पियरे, लेंडिल सिमन्स, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT