advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का फैसला अब बुधवार 11 दिसंबर को होगा. 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और दोनों टीमों के पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका है. हैदराबाद में हुए पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था, जबकि तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज ने बेहतरीन वापसी की और 8 विकेट से जीत दर्ज की.
भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में खराब प्रदर्शन से जूझ रही है, जबकि दूसरे मैच में बल्लेबाज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में गेंद और बल्ले दोनों से बाजी मारी.
भारतीय टीम अगर ये मैच जीत लेती है तो टीम की ये लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत होगी. इससे पहले टीम ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की ये लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी.
भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज- कीरन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खारी पियरे, लेंडिल सिमन्स, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)