Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाज बने गेल, ब्रायन लारा को पछाड़ा

वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाज बने गेल, ब्रायन लारा को पछाड़ा

क्रिस गेल के नाम वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
क्रिस गेल के नाम वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है
i
क्रिस गेल के नाम वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है
(फोटोः AP)

advertisement

तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार देर रात यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को रनों के मामले में पछाड़ दिया है. इसके साथ ही गेल अब विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

लारा के नाम वेस्टइंडीज के लिए खेले गए 295 वनडे मैचों में 10,348 रन दर्ज हैं. गेल ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में आठवें ओवर में खलील अहमद की पहली गेंद पर एक रन लेकर लारा को पीछे किया.

हालांकि गेल अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन कर पवेलियन लौट लिए. इस मैच में गेल ने 11 रनों की पारी खेली. गेल के अब विंडीज के लिए खेले गए 297 वनडे मैचों में 10,353 रन हो गए हैं.

वहीं अगर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो गेल अब 12वें नंबर पर आ गए हैं.

यहां गेल के खाते में 300 वनडे मैच हैं, जिसमें आईसीसी की टीम से खेले वनडे मैच में भी शामिल है. इस सूची में गेल के नाम 10,408 रन हैं. वहीं इस सूची में लारा के नाम 297वें वनडे मैच हैं जिनमें उनके नाम 10,405 रन हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इतना ही नहीं, गेल 300 वनडे मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसके अलावा क्रिस गेल के नाम वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 25 शतक का रिकॉर्ड भी है.

गेल के करियर की ये आखिरी सीरीज हो सकती है. वर्ल्ड कप के दौरान क्रिस गेल ने इच्छा जताई थी कि वो भारत के लिए खिलाफ सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना चाहेंगे.

गेल को वनडे सीरीज के लिए तो टीम में जगह मिली, लेकिन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम नहीं आया. वनडे सीरीज का तीसरा और गेल का संभवतः आखिरी मैच 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT