advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के उप-कप्तान और वर्ल्ड कप में अच्छी फॉर्म में दिख रहे रोहित शर्मा सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित शर्मा छठवें ओवर में ही आउट हो गए थे और उनके विकेट को लेकर थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं और ट्विटर पर फैंस ने गुस्से का इजहार किया.
छठवें ओवर में केमार रोच की आखिरी गेंद तेज उछाल के साथ अंदर के लिए आई और रोहित उसे खेल नहीं पाए. विकेटकीपर शेई होप ने गेंद को पकड़ा और कैच की अपील करने लगे.
अंपायर ने रोहित को नॉट आउट करार दिया, वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने डीआरएस ले लिया. कई बार रीप्ले देखने पर स्नीकोमीटर पर कुछ हरकत दिखाई दी. ऐसा लग रहा था कि गेंद पैड से लगकर गई है, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे बल्ले का अंदरूनी किनारा बताते हुए रोहित को आउट दिया.
थर्ड अंपायर माइकल गॉफ के इस फैसले पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी और फैसले पर नाराजगी जताते हुए गलत बताया. इसके साथ ही माइकल गॉफ ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे.
ओल्ड ट्रैफर्ड में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी मोहम्मद शमी को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
भारतीय टीम अब तक 5 में से 4 मैच जीत चुकी है और टूर्नामेंट की इकलौती टीम है जो एक भी मैच नहीं हारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)