advertisement
ICC वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में आज विराट कोहली की भारतीय टीम का मुकाबला मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज से होगा. बता दें कि टीम इंडिया ने अबतक इस टू्र्नामेंट में चार मैच जीते हैं. जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ एक मैच में ही सफलता हासिल हुई थी.
India vs England Match Live Streaming
प्वाइंट टेबल पर नजक डालें तो भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है. उसके 5 मैच में 9 अंक हैं. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम 4 मैच हार चुकी है. उसे 1 में जीत मिली और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. अगर बाकी बचे तीन मैच में भी वेस्टइंडीज की टीम जीत जाती है फिर भी उसके 9 प्वाइंट ही होंगे. ऐसे में दो बार की चैम्पियन टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है.
बता दें कि 1983 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम को फाइनल में हराकर टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 5 और वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते हैं.
मैच के लाइव अपडेट्स आप क्विंट हिंदी के लाइव ब्लॉग पर भी पढ़ सकते हैं. अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें. - India vs West Indies Live score
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शेनोन गैब्रिएल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लेविस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओसाने थॉमस.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)