Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs WI: टीम इंडिया की रफ्तार रोक पाएगा खस्ताहाल वेस्टइंडीज?

Ind vs WI: टीम इंडिया की रफ्तार रोक पाएगा खस्ताहाल वेस्टइंडीज?

भारत वर्ल्ड कप 2019 में 4 मैच जीत चुका है, जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ एक जीत मिली है. 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेस्टइडीज के कप्तान जेस होल्डर
i
भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेस्टइडीज के कप्तान जेस होल्डर
(फोटोः AP/altered by Quint Hindi)

advertisement

बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने शुरुआत तो धमाकेदार की, लेकिन कई हार के बाद अब आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही है. भारतीय टीम अभी तक अजेय है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी.

भारतीय टीम 5 में से 4 मैच जीत चुकी है, जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है. टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के करीब पहुंचकर हार गई.

वर्ल्ड कप में भारी टीम इंडिया

पिछले करीब एक दशक से भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हार-जीत के अंतर को काफी कम किया है. वेस्टइंडीज ने अभी तक खेले गए 126 मुकाबलो में से 62 में जीत दर्ज की है, जबकि टीम इंडिया ने 59 मैच जीते हैं.

वहीं बात अगर वर्ल्ड कप की करें तो, यहां भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच 8 बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें से भारत ने 5, जबकि विंडीज टीम को सिर्फ 3 में जीत मिली है.

शमी को एक और मौका

पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी.

भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है, क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं. उन्होंने हालांकि मंगलवार को फीजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास जरूर किया था, लेकिन टीम प्रबंधन भुवनेश्वर को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा. 
आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर शमी ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया(फोटोः AP)

इसलिए शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा.

रसेल बाहर, ब्रैथवेट-गेल से उम्मीदें

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज को जीत के करीब ले आए थे ब्रैथवेट(फोटोः AP)

भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले विंडीज को एक झटका लगा है. उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. रसेल ने अभी तक वर्ल्ड कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन फिर भी वह जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वह किसी भी समय फॉर्म में आकर मैच का रुख बदल सकते हैं. विंडीज के पास रसेल जैसे कुछ और खिलाड़ी हैं जिनसे भारत को बच कर रहना होगा.

कार्लोस ब्रैथवेट उनमें से एक नाम है. ब्रैथवेट ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विंडीज को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने पांच रन दूर रहते गलती की और टीम को उसकी वजह से हार झेलनी पड़ी, इस तरह की गलती न सिर्फ ब्रैथवेट बल्कि पूरी टीम करने से बचेगी.

विंडीज के पास क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर और कप्तान जेसन होल्डर भी हैं जो बड़ी पारियां और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गेंदबाजी में दोनों टीमें अच्छी लय में

वहीं अगर भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो शमी और बुमराह का सामना करना तो विंडीज के लिए मुश्किल होगा ही, उसे बीच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी से भी बचना होगा. स्पिन पर वैसे भी विंडीज की कमजोरी जगजाहिर है.

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी इस टूर्नामेंट में अच्छा कर रही है, खासकर शेल्डन कॉटरेल. वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. उनके अलावा ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, कप्तान होल्डर और ब्रैथवेट भी अच्छी लय में हैं. बस देखना यह होगा कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे यह किस हद तक अपनी अच्छी लय को कायम रख पाते हैं.
शंकर मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं.(फोटोः AP)

अगर भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसके लिए सब कुछ ठीक है, सिवाए नंबर-4 की समस्या के. विजय शंकर को दो मैचों में इस स्थान पर मौका दिया गया है लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. हो सकता है वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत इस नंबर पर युवा ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को आजमाए.

अफगानिस्तान के खिलाफ एक बार फिर भारत की मध्य क्रम की चिंता सामने आई थी. लंबे अरसे से देखा गया है कि अगर भारत के शीर्ष-3 बल्लेबाजों में से कोई एक भी टिक नहीं पाता तो भारत बड़ा स्कोर नहीं कर पाता. अफगानिस्तान के खिलाफ भी यही देखा गया था.

विंडीज की कोशिश भी यही होगी भारत के शीर्ष तीन- रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली को जल्दी पवेलियन भेजा जाए.

भारत vs वेस्टइंडीज Squads

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शेई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशैन थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल, सुनील एम्ब्रीस.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT