advertisement
India vs West Indies ODI Match Timing, Live Streaming, Schedule: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कल 27 जुलाई से होने जा रही हैं. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच कल बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे उसी स्थान पर खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे त्रिनिदाद में खेला जाएगा. हम आपकों IND vs WI वनडे सीरीज का शेड्यूल, IND vs WI लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग डिटेल व टाइम टेबल बता रहें हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैचों का लाइव कवरेज भारतीय समय (IST) अनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. इसके अलावा वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी में डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
पहला वनडे- 27 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
तीसरा वनडे-1 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)