Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs WI: वनडे से पहले दोनों टीमों की हर बात जो जानना है जरूरी

IND Vs WI: वनडे से पहले दोनों टीमों की हर बात जो जानना है जरूरी

भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की कमी खलेगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
IND Vs WI : चेन्नई में 15 दिसंबर को वनडे
i
IND Vs WI : चेन्नई में 15 दिसंबर को वनडे
(फोटोः BCCI)

advertisement

भारत 15 दिसंबर से चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल (ODI) सीरीज में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. मेजबान टीम की नजरें कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय ODI सीरीज जीतने पर टिकी होंगी.

मेजबान टीम को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी. भुवनेश्वर की ग्रोइन में चोट है, जबकि धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं.

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चोटिल भुवनेश्वर के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मुंबई में सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली की शानदार पारियों से टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम लय में है. धवन की गैरमौजूदगी में ODI सीरीज में भी पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी रोहित और राहुल को सौंपी जा सकती है.

मयंक अग्रवाल को धवन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. देखना यह होगा कि उन्हें ODI क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलता है या नहीं.

कर्नाटक का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में था और डिंडीगुल में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद टीम से जुड़ा है.

श्रेयस अय्यर मौकों का फायदा उठाने में सफल रहे हैं और उम्मीद है कि उन्हें चौथे नंबर पर बरकरार रखा जाएगा. यह स्थान पिछले कुछ समय से चर्चा का केंद्र रहा है. अंबाती रायुडू और विजय शंकर सहित कई खिलाड़ियों को इस स्थान पर आजमाया गया जिसके बाद अय्यर इस क्रम पर अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में जुटे हैं.

सभी की नजरें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी टिकी होंगी जो पिछले कुछ समय से बल्ले और ग्लव्स के साथ प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं.

पहले वनडे के जरिए उन्हें एक बार फिर कोहली और टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरने का मौका मिलेगा.

यह भी देखना होगा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को चेपक की स्पिन की अनुकूल पिच पर एक बार फिर साथ खेलने का मौका मिलता है या नहीं. ये दोनों पिछली बार वर्ल्ड कप में एक साथ खेले थे.

अनुभवी मोहम्मद शमी और दीपक चाहर संभवत: तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे और उन्हें वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करना होगा.

वेस्टइंडीज के सामने कई चुनौतियां

वेस्टइंडीज को उम्मीद होगी कि मुंबई में अंतिम टी-20 के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए आक्रामक सलामी बल्लेबाज एविन लुईस वनडे सीरीज में खेल पाएंगे. टीम अधिकारियों का कहना है कि पहले वनडे से पहले उनकी चोट का आकलन किया जाएगा.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा विकेट भी बचाने होंगे जिससे कि अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए जा सकें.

शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन ने सबसे छोटे प्रारूप में अपनी क्षमता दिखाई है और अगर वेस्टइंडीज को भारत को चुनौती देनी है तो 50 ओवर के प्रारूप में भी उन्हें ऐसा ही करना होगा.

ऑलराउंडर रोस्टन चेस को अंतिम 11 में जगह मिलने की उम्मीद है और वह आक्रामक बल्लेबाजों के बीच बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता दे सकते हैं.

कप्तान कीरोन पोलार्ड को अच्छा प्रदर्शन करके टीम के अपने साथियों को प्रेरित करना होगा.

टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई शेल्डन कोटरेल करेंगे और रोहित, राहुल और कोहली की शानदार फॉर्म के बीच अगर मेहमान टीम को भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकना है जो जल्द विकेट चटकाने होंगे.

लेग स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर ने टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब उनके सामने कोहली और उनकी टीम को रोकने की कड़ी चुनौती होगी जो स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2019,10:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT