advertisement
भारतीय क्रिकेट में ये दशक पूरी तरह से विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम रहा है. दोनों ने अपने बल्लों से दुनियाभर के गेंदबाजों को डराने के साथ-साथ फैंस का मनोरंजन भी लगातार किया है. एक तरफ विराट पिछले कुछ सालों में हर सीजन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं, तो रोहित भी कुछ न कुछ रिकॉर्ड हर वक्त बनाते रहे हैं.
ऐसा ही एक कारनामा रोहित ने बुधवार 18 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया. विशाखापत्तनम में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने धुआंधार 159 रन जड़ डाले. रोहित की इस पारी की मदद से भारत ने 387 रन बनाए.
लेकिन जो सबसे खास बात इस पारी के बाद रही, वो ये कि लगातार सातवें साल रोहित ने वनडे में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए.
2013 में ओपनर के तौर पर अपने करियर को ऊंचाईयों पर ले जाने के बाद से रोहित ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई. 2013 में ही रोहित ने वनडे में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था. तब से रोहित 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं.
एक नजर 2013 से अब तक हर साल के सबसे बड़े भारतीय स्कोर पर-
वेस्टइंडीज के खिलाफ 159 रन की पारी के साथ ही रोहित ने 2019 में वनडे क्रिकेट में 1400 रन भी पूरे कर लिए. फिलहाल उनके 1,427 रन हैं और वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. रोहित के बाद कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके 1292 रन हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)