Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvWI: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज 2-0 से जीती

INDvWI: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज 2-0 से जीती

हैदराबाद में भारत की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया
i
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया
(फोटो: AP)

advertisement

  • हैदराबाद टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा
  • 72 रनों के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया
  • वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे, दूसरी पारी 127 रन पर सिमटी
  • भारत ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे, 16 ओवर में ही खेल कर दिया खत्म
  • उमेश यादव ने हैदराबाद टेस्ट में झटके 10 विकेट

भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदकर हैदराबाद टेस्ट जीत लिया है. इससे पहले उमेश यादव (4/45) और रवींद्र जडेजा (3/12) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 127 रनों पर समेट दी. भारत को मैच जीतने के लिए महज 72 रन चाहिए थे, जिसे टीम ने 16.1 ओवर में हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सुनील एंब्रिस ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए वहीं, शाई होप ने 28 रन बनाए. इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे सका. भारत के लिए उमेश ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं जडेजा को तीन विकेट हासिल हुए. रविचंद्रन अश्विन को दो और कुलदीप यादव एक सफलता मिली. उमेश ने इस पूरे मैच में 10 विकेट लिए हैं. पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैदराबाद में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सत्र में ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई. भारत ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 53 रनों पर गंवा दिए और पूरी टीम 367 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में भारत के पास अब कुल 56 रनों की लीड है. भारतीय की ओर से अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) शानदार पारियां खेलकर आउट हुए.

पृथ्वी शॉ बनाया अर्धशतक(फोटो: AP)

ऋषभ पंत एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए. उन्हें ग्रैबिएल ने 92 रन के स्कोर पर चलता किया. वहीं अजिंक्य रहाने को भी होल्डर ने 80 रन पर आउट कर दिया.

ऋषभ पंत ने खेली शानदार 92 रन की पारी(फोटो: Twitter)

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. इसके अलावा शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए.

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 311 रन

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए थे. इसमें रोस्टन चेज ने शानदार 106 और कप्तान होल्डर ने 52 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे. वहीं कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Oct 2018,11:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT