advertisement
IND Vs ZIM T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है.इस जीत के साथ भारत ने अपने ग्रुप में टॉप पोजीशन हासिल किया है. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य था लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 115 पर ही ऑल आउट हो गई.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. सूर्य कुमार यादव ने केवल 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.
टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. वहीं, दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा नहीं है.
प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (W), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (C), रेजिस चकबवा (W), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी
भारत की ओर से पारी की शुरुआत केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने की है. दोनों बल्लेबाज शुरुआती ओवर में संभल कर बैटिंग कर रहे हैं. दो ओवर में भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं. तीसरे ओवर में कुल 12 रन आए. रोहित शर्मा 7 और केएल राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने 13 गेंदों में 15 रन बनाए. मुजरबानी की गेंद पर मसाकाद्जा ने रोहित का कैच लपका. बैटिंग के लिए विराट कोहली मैदान में उतरे हैं.
भारतीय टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. 5वें ओवर में मात्र 5 रन ही आए. केएल राहुल 14 और कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला आज नहीं चला और वो मात्र 15 रन बनाकर आउट हुए. वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 20 और विराट कोहली 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजदू हैं.
भारतीय टीम ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 21 और विराट कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज भारतीय पारी को रफ्तार देने में जुटे हैं.
भारतीय टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. राहुल 35 और कोहली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 29 गेंदों में 41 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. वहीं विराट कोहली 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
भारतीय टीम ने 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. राहुल अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वो 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं 25 रन बनाकर कोहली उनका साथ दे रहे हैं.
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. विराट कोहली 25 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
भारतीय टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं.
भारत को तीसरा झटका लग चुका है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट हुए. राहुल ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए. 13वें ओवर में रजा की दूसरी गेंद पर राहुल मसाकाद्जा को अपना कैच थाम बैठे.
भारतीय टीम को दो ओवर में लगातार दो झटके लगे हैं. केएल राहुल के बाद ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट चुके हैं. टीम इंडिया के 100 पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजदू हैं.
जिम्बाब्वे की कसी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं. टीम इंडिया ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. सूर्या 4 और हार्दिक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. सूर्य कुमार भारतीय पारी को रफ्तार देने में लगे हैं. सूर्या 14 और हार्दिक 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. सूर्य कुमार यादव 43 और पंड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 187 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक जमाया. वहीं राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.
63 - विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान (दुबई)- 2022
58 - युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड (डरबन)- 2007
56 - सूर्यकुमार यादव बनाम जिम्बाब्वे (मेलबर्न)- 2022
187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा है. पहला ओवर फेंकने आए अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर मधेवेरे को विराट कोहली के हाथों आउट करा दिया है.
इससे पहले जिम्बाम्वे की टीम पहले झटके से उबर पाती दूसरा ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह ने रेजिस चकाब्वा को 0(6)- बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. 2 ओवर बाद जिम्बाम्वे का स्कोर- 3/2
शुरूआती 2 ओवर में 2 झटकों के बाद जिम्बाब्वे की टीम संभल के खेल रही है लेकिन रन बनाने की रफ्तार काफी धीमी है. 5 ओवर बाद टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर केवल 21 रन जोड़े हैं जबकि जीत के लिए जरूरी रन रेट अब 11 रन प्रति ओवर से अधिक का हो गया है. इस समय क्रीज पर शॉन विलियम्स और क्रेग एर्विन की जोड़ी भारतीय गेंदबाजों की चुनौती का सामना कर रही है.
भारतीय गेंदबाज अपनी गेंदबाजी की धार दिखा रहे हैं और जिम्बाब्वे का टॉप आर्डर बिखरता जा रहा है. छठा ओवर फेंकने आये मोहम्मद शमी को शॉन विलियम्स के रूप में अपना पहला विकेट मिला है. शॉन विलियम्स केवल 11(18) के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे.
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को इस समय मेलबर्न की बागों में बहार नहीं इस समय भारतीय गेंदबाजों का खौंफ नजर आ रहा. अब सातवां ओवर फेंकने आये हरफ़नमौका खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने जिम्बाब्वे को चौथा झटका दे दिया है. एर्विन को 13(15) के निजी स्कोर पर पांड्या ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया.
'असुविधा के लिए खेद है' स्कोरकार्ड बदलने के पहले ही जिम्बाब्वे के बल्लेबाज पवेलियन लौट जा रहे हैं. टोनी मुनयोंगा को 5(4) के निजी स्कोर पर LBW आउट कर शमी ने जिम्बाब्वे को पांचवा झटका दे दिया है. 8 ओवर बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 39/5 है जीत के लिए जरूरी रनरेट 12.33.
10 ओवर बाद जिम्बाब्वे का स्कोर- 59/5 है और जरूरी रनरेट 12.8 रन प्रति ओवर का हो गया है. क्रीज पर इस समय सिकंदर रजा और रयान बर्ल की जोड़ी खेल रही है.
शुरूआती 5 विकेट खोने के बाद सिकंदर रजा और रयान बर्ल की जोड़ी ने जिम्बाब्वे की पारी को स्थिरता दी है और स्कोरकार्ड को सधी गति से बढ़ाया है. दोनों के बीच केवल 31 गेंद में 50 रन की साझेदारी हुई.
सिकंदर रजा और रयान बर्ल की अर्धशतकीय साझेदारी को रविचंद्र अश्विन ने तोड़ दिया है. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने यान बर्ल को 35(22) के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
16वें ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन ने वेलिंगटन मसाकाद्जा को 1(7) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. मसाकाद्जा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आसान कैच थमा कर पवेलियन लौटे.
अश्विन को अपना तीसरा विकेट मिल गया है. मसाकाद्जा को आउट करने के बाद रिचर्ड नगारवा को भी अश्विन ने 1(2) के निजी स्कोर पर क्लीनबोल्ड कर दिया है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले जा रहे टी20 विश्व कप सुपर 12 के मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है. भारत ने 187 रनों का लक्ष्य सामने रखा था लेकिन जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हो गयी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पोजीशन पर कायम हो गयी और सेमीफाइनल में उसका सामना इंग्लैंड से होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)