भारत-विंडीज सीरीज: पैर की No-Ball पर TV अंपायर लेगा फैसला

कल से शुरू होगी टी20 सीरीज

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
6 दिसंबर से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी
i
6 दिसंबर से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी
(फोटो: IANS)

advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में नो बॉल को लेकर जिम्मेदारी टीवी अंपायर पर रहेगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात की पुष्टि की है. इन दोनों सीरीज में ICC इसे ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.

आईसीसी के मुताबिक, ट्रायल के दौरान तीसरे अंपायर की नजरें पैर की नो बॉल पर रहेंगी. अगर तीसरे अंपायर को लगता है कि ये नो बॉल थी तो वह मैदानी अंपायर को इसकी जानकारी देगा और मैदानी अंपायर ये औपचारिक फैसला सुनाएगा.

यहां ये बात समझना जरूरी है कि संदेह की स्थिति में फायदा गेंदबाज को होगा और अगर देर से नो बॉल का फैसला सुनाया जाता है तो मैदानी अंपायर विकेट रद्द कर देगा (अगर होता है तो) और गेंद को नो बॉल करार देगा.

कल से शुरू होगी टी20 सीरीज

6 दिसंबर से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत ने इस साल अगस्त में ही वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप किया था.

भारतीय टीम हालांकि पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में दबाव में दिख रही थी. मेजबान टीम को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन अब नियमित कप्तान विराट कोहली के लौटने से टॉप आर्डर में टीम को एक स्थिरता मिली है. उनके अलावा रोहित, लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर भी ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि किसी भी गेंदबाजी को तहस नहस कर सकते हैं. खासकर ऐसे में जब वेस्टइंडीज की टीम के पास अनुभव गेंदबाजों की कमी है. बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम का गेंदबाजी भी काफी घातक दिखाई दे रही है. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के लौटने मेजबान टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Dec 2019,07:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT