advertisement
भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) T20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जायेगा. पहला मैच आज जयपुर (Jaipur) के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में यह पहला मैच होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज खेले जाने वाले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन टीम का ऐलान किया जा चुका है.
नये कप्तान की अगुवाई और विराट कोहली की अनुपस्तिथि में टीम का फॉर्मेट बदलने जा रहा है. ओपनिंग खुद कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल करेंगे. भारतीय क्रिकेट जगत में इस जोड़ी को काफी मजबूत जोड़ी माना जाता है.
इस दमदार जोड़ी में से जैसे ही कोई आउट होगा तो श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को खेलने के लिए जगह मिलने की उम्मीद है. दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में बल्लेबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर भी होंगे.
बात अब अगर तेज गेंदबाजी की जाये तो BCCI की चयन समिति ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल और आवेश खान को टीम में शामिल करने का फैसला किया था. वही बतौर स्पिनर आर आश्विन और युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा होंगे. भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या टीम में अपनी जगह बना पाने में नाकाम रहे है.
भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ी और कप्तान के बदलाव के साथ साथ टीम के कोच में भी बदलाव हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवी शास्त्री भी T20 वर्ल्ड कप के कोच का पद छोड़ चुके हैं. उनकी जगह पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने ली है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ का भी यह पहला मैच होगा.
आप इस मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से डिज्नी-हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)