Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीरीज जीत पर सोशल मीडिया में जश्न, कहा- “भारत में जीतना नहीं आसान”

सीरीज जीत पर सोशल मीडिया में जश्न, कहा- “भारत में जीतना नहीं आसान”

भारत ने घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड 11वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 11वीं सीरीज जीत ली है
i
भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 11वीं सीरीज जीत ली है
(फोटोः AP)

advertisement

भारत ने पुणे टेस्ट के चौथे दिन ही साउथ अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. रविवार 13 अक्टूबर को भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया और दूसरी पारी में सिर्फ 189 रन पर ऑल आउट कर दिया.

भारत की इस जीत पर ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस ने भी खुशी जाहिर की और टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की.

सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 601 रन पर घोषित कर दी थी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड सातवां दोहरा शतक लगाया और 254 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वहीं मयंक अग्रवाल ने भी लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा.

इसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 275 रन पर समेट दी. भारत के तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दी, जिसे आर अश्विन ने अंजाम तक पहुंचाया. अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट लिए.

पहली पारी में भारत से 326 रन से पिछड़ने के बाद साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन खेलना पड़ा और एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्लेबाजी को कोई मौका नहीं दिया. दूसरी पारी में भारत के लिए रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत की घरेलू जमीन पर ये रिकॉर्ड 11वीं सीरीज जीत है. इसके साथ ही अपने घर में सबसे ज्यादा सीरीज जीत के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को भी टीम ने तोड़ दिया है. इस रिकॉर्ड जीत पर पूर्व क्रिकेटरों ने टीम को शाबाशी दी.

इस जीत के साथ ही भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 40 प्वाइंट्स मिल गए हैं और टीम टेबल में 200 प्वाइंट्स के साथ अभी भी टॉप पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT