advertisement
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत ने 228 रनों से पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज कर ली है. यह मैच कई मायनों में रोमांच से भरा रहा. एक ओर जहां 10 सितंबर को बारिश की वजह से यह मैच अगले दिन यानी 11 सितंबर के लिए रिजर्व करना पड़ा. तो वहीं 11 सितंबर को भी इस मैच में बरसात का खतरा बार बार मंडराता रहा.
आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं.
10 सितंबर को हुए टॉस में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. 10 सितंबर को रोहित शर्मा 56 रन बनाकर तो वहीं, शुभमान गिल 58 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद भारी बारिश के चलते मैच को रिजर्व डे के लिए स्थगित कर दिया गया था. 11 सितंबर को कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को 356 रनों का स्कोर खड़ा करने में पूरा योगदान दिया. दोनों ने इस मैच में शतक जड़ा और 50 ओवर खत्म होने तक टिके रहे.
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने आठ में से पांच विकेट झटके. वहीं हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और बुमराह ने एक-एक विकेट मिला.
पाकिस्तान का बैटिंग आर्डर काफी खराब रहा, उसका का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया. कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं, इमाम उल हक महज 09 रन बनाकर आउट हो गए. आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद 23 रन बनाकर आउट हो गए.
पाकिस्तान के दो खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए, पाकिस्तान की बाकी टीम महज 128 रन बनाकर आउट हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)