advertisement
पहले शानदार बल्लेबाजी और फिर धारदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया ने मुंबई में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 67 रन से हरा दिया. साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज से 2016 वर्ल्ड टी20 में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.
भारत की इस जीत के हीरो रहे केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा. तीनों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत को 240 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 173 रन ही बना सकी.
निर्णायक मुकाबले में भारत की बेहतरीन पारी के बाद वेस्टइंडीज के सामने बड़ी चुनौती थी औप उसके दबाव में विंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
सिमंस को मोहम्मद शमी ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया, जबकि अगले ही ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर शिवम दुबे ने शानदार कैच लेकर पूरण को चलता किया. हालांकि वेस्टइंडीज के लिए एक और झटका एविन लुइस के तौर पर लगा, जो फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और बैटिंग के लिए नहीं उतर पाए.
सिर्फ 17 रन पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद विंडीज टीम हार मानने को तैयार नहीं थी. कप्तान कीरन पोलार्ड और शिमरोन हेटमायर ने मजबूती से भारतीय गेंदबाजों को जवाब दिया.
दोनों ने खास तौर पर शिवम दुबे और कुलदीप यादव को निशाना बनाया. दुबे के पहले ही ओवर में दोनों ने मिलकर 19 रन जुटा डाले, जिससे वेस्टइंडीज को जरूरी रफ्तार मिली.
दूसरी तरफ पोलार्ड ने अपना बेहतरीन अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने भुवनेश्वर के एक ओवर में लगातार एक छक्का और 2 चौके जड़कर अपना संघर्ष जारी रखा. लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में उसी ओवर में वो आउट भी हो गए. पोलार्ड ने 39 गेंद में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 68 रन बनाए.
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे सका और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 173 रन ही बना सकी.
भारत के लिए दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)