advertisement
बिना एक भी गेंद खेले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. भारत और इंग्लैंड के बीच सिडनी में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द हो गया.
गुरुवार 5 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन सिडनी में सुबह से बारिश हो रही थी, जिसके कारण मैच अपने निर्धारित समय (सुबह 9.30 बजे IST) शुरू ही नहीं हो सका.
मैच के लिए कट-ऑफ टाइम तय 11.21 बजे का तय किया गया था, लेकिन हालात में किसी तरह का सुधार न होता देख, मैच अधिकारियों ने सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया.
टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैचों के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया था. प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक मैच रद्द होने की स्थिति में ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. भारतीय टीम ग्रुप-ए में शीर्ष पर थी और इसके कारण ही टीम को सीधे फाइनल में जगह मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)