India vs Pakistan T20 World Cup: भारत की जीत, पाकिस्तान 7 विकेट से हारा

India women vs Pakistan Women: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में स्मृति मंधाना नहीं खेल रही हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>India vs Pakistan: पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है.</p></div>
i

India vs Pakistan: पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है.

(फोटो-BCCI)

advertisement

ICC Women's T20 World Cup 2023 के चौथे मैच में रविवार को भारत महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला पाकिस्तान से है. दोनों टीमों का ये पहला मैच है और ये केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. ग्रुप बी के इस दूसरे मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. मैच शाम 6:30 बजे से शुरू होगा.

India women vs Pakistan Women: Pak पहले करेगा बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा, 'यह सूखा विकेट है, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा. हममें आत्मविश्वास है क्योंकि पिछली बार हम भारत के खिलाफ जीते थे लेकिन यहां परिस्थितियां अलग हैं.'

India women vs Pakistan Women: ऐसी है Playing XI

India Women (Playing XI): शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह.

Pakistan Women (Playing XI): जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल.

IndW vs Pakw Live Score: पहला ओवर में बने 3 रन

पाकिस्तान की तरफ से जावेरिया खान और मुनीबा अली मैदान में उतरी हैं. पहले ओवर में रेणुका ठाकुर सिंह ने 3 रन दिए.

Indw vs Pakw live score: जावेरिया खान 8 रन पर आउट

भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया. उन्होंने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ओपनर जावेरिया खान को 8 रन पर आउट कर दिया. जावेरिया के बाद कप्तान बिस्माह मारूफ बैटिंग करने आई.

Live cricket score: Pak को लगे तीन बड़े झटके

भारत को दूसरी सफलता राधा यादव ने मुनीबा अली के रूप में दिलाई. वो 12 रन बनाकर आउट हुई जबकि पाकिस्तान का तीसरा विकेट निदा डार का गिरा जिन्हें पूजा वस्त्राकर ने अपना शिकार बनाया है. डार बिना खाता खोले आउट हो गई.

India women vs Pakistan Women: Pak का स्कोर 58/3

भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है. दस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट है. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बिस्माह मारूफ और सिदरा अमीन मैदान में हैं. वहीं, भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट लिए हैं.

Live cricket score: Pak का गिरा चौथा विकेट

पाकिस्तान को 12वें ओवर में चौथा झटका लगा है. राधा यादव ने 11 रन के स्कोर पर सिदरा अमीन को आउट कर दिया है. मैदान पर अभी भी एक तरफ से कप्तान बिस्माह मारूफ मोर्चा संभाले हुए हैं.

Indw vs Pakw live score: शतक के करीब Pak

15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 91 रन पर चार विकेट है. कप्तान बिस्माह मारूफ धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रही हैं.

T20 World Cup: शुरुआती झटकों से संभला पाकिस्तान

पाकिस्तान शुरुआती झटकों से संभल गया है. कप्तान बिस्माह मारूफ और आयशा नसीम के बीच अब तक 58 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है. मारूफ 54 रन और नसीम 34 रन पर खेल रही है. नसीम के आने के बाद से रनरेट में थोड़ी तेजी आई है. 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 126 रन पर चार विकेट है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Indw vs Pakw live score: 5वें विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 150 रन चाहिए. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. कप्तान बिस्माह मारूफ ने 68 और आयशा नसीम ने 43 रन का योगदान दिया. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 गेंद में 81 रन की साझदारी हुई.

Live cricket score: अंतिम 5 ओवर में बने 58 रन

भारत की तरफ से राधा यादव को 2, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिले. पाकिस्तान ने आखिर के पांच ओवर में बिना विकेट गंवाए 58 रन बनाए.

Cricket score: Pak के खिलाफ भारत की सधी शुरुआत

150 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ओवर में बिना विकेट खोए 8 रन बनाए.

Indw vs Pakw live score भारत की तेज शुरुआत

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तेज शुरुआत की है. 150 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 5 ओवर में 37 रन बना लिए हैं. भारत को अभी जीत के लिए 15 ओवर 113 रन चाहिए.

Live score: भारत का 38 रन पर गिरा पहला विकेट

टीम इंडिया को पहला झटका छठवें ओवर में यस्तिका भाटिया के रूप में लगा. वो 17 रन बनाकर सादिया इकबाल का शिकार बनी. भारत को अभी जीत के लिए 78 गेंदों में 101 रन चाहिए और मैदान में अभी शैफाली वर्मा 28 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 3 रन पर खेल रही हैं.

India women vs Pakistan Women: जीत के लिए 83 रन की दरकार

10वें ओवर की पहली गेंद पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. शैफाली वर्मा 33 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें नशरा संधू ने आउट किया है. भारत को जीत के लिए अभी 60 गेंद में 83 रन चाहिए और उसके आठ विकेट बाकी है. आखिर 5 ओवर में भारत ने 2 विकेट गंवाकर 27 रन बनाए हैं.

Indw vs Pakw live score: जीत के लिए 58 रन की जरूरत

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत के लिए अब 42 गेंद में 58 रन की दरकार है. भारत ने 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी भी मैदान में टिकी हुई हैं.

India women vs Pakistan Women: हरमनप्रीत कौर हुई आउट

T-20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत के लिए उतरी टीम इंडिया को 14वें में बड़ा झटका लगा. कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर आउट हो गई. टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 36 गेंदों में 55 रन चाहिए.

India women vs Pakistan Women: 7 विकेट से जीता भारत

भारतीय महिला क्रिेकेट ने T-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी. भारत ने 19 ओवर में ही 150 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. जीत के साथ ही भारत ने दो प्वाइंट हासिल कर लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Feb 2023,06:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT