Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में 238 रन से हराया

Ind vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में 238 रन से हराया

टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs SRI 2nd Test :पहले दिन भारत ने कंसा श्रीलंका पर शिकंजा</p></div>
i

IND vs SRI 2nd Test :पहले दिन भारत ने कंसा श्रीलंका पर शिकंजा

(फोटो- BCCI)

advertisement

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत(India) ने श्रीलंका को 238 रनों के एक बड़े अंतर से हरा दिया है.यह डे-नाइट टेस्ट मुकाबला था. टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 447 रनों का लक्ष्य दिया था,इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 208 पर सिमट गई. श्रीलंका की दूसरी पारी में अश्विन ने 4 विकेट लिए,तो वहीं बुमराह ने 3 और पटेल ने 2 विकेट और जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया.दिमुथ करुणारत्ने के 109 रनों की पारी श्रीलंका को हार से बचा नहीं सकी

भारत के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों के अर्धशतकों के दम पर भारत ने दूसरे दिन मजबूत स्कोर खड़ा किया. अय्यर ने 87 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली जबकि पंत ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. भारत ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की थी

आपको बता दें, भारत ने पहली पारी में 252 रन जुटाए थे और श्रीलंका को 109 पर समेट दिया था. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त मिली थी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT