advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि भारतीय टीम को इस बात पर पूरा विश्वास है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले टी-20 मैच से सीरीज में वापसी कर लेगी. चहल ने कहा कि भारतीय टीम बांग्लादेश से ज्यादा मजबूत है लेकिन विरोधी टीम ने पिछले कुछ वक्त में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है.
भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही हैं जिसके पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को मात दे 1-0 की बढ़त ले ली है.
राजकोट में गुरुवार 7 नवंबर को होने वाले सीरीज के दूसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में चहल ने कहा है कि पहले मैच में मिली हार के बाद प्रबंधन की तरफ से कोई दबाव नहीं है.
उन्होंने कहा,
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप चहल की गैरमौजूदगी में इस समय चहल सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का भी उन पर कोई दबाव नहीं है क्योंकि सभी गेंदबाजों के पास आईपीएल का अनुभव है.
उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने सभी ने आईपीएल मैच खेले हैं इसलिए उनके पास पर्याप्त अनुभव है. मैं बस उनसे कुछ ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं. मैं सिर्फ चार ओवर डालूंगा और बाकी के 16 दूसरे गेंदबाजों को करने हैं. इसलिए अगर पूरी टीम अच्छी गेंदबाजी करती है तो हम जीतेंगे. यह सिर्फ एक गेंदबाज की बात नहीं है."
बांग्लादेश ने रविवार 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया था. भारत के खिलाफ 9 टी20 मैचों में बांग्लादेश की ये पहली जीत थी.
दिल्ली में हुए पहले टी-20 मुकाबले के वक्त प्रदूषण ने मौसम खराब करके कोहराम मचाया था. हालांकि बिना किसी रुकावट के वो मैच तो खत्म हो गया, लेकिन अब राजकोट में 7 नवंबर को होने वाले दूसरे मुकाबले पर चक्रवात ‘महा’ का खतरा मंडरा रहा है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात 'महा' गुरुवार को राजकोट में होने वाले दूसरे मैच पर असर डाल सकता है. ‘महा’ के 6 नवंबर को गुजरात के तटीय इलाके से टकराने की आशंका है और 7 नवंबर को राज्य में भारी बारिश हो सकती है, जो दूसरे टी-20 मुकाबले का दिन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)