Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस: BCCI और खेल संघों को सरकार की सलाह-बेवजह भीड़ से बचें

कोरोनावायरस: BCCI और खेल संघों को सरकार की सलाह-बेवजह भीड़ से बचें

कोरोनावायरस को लेकर IPL का नया सीजन रद्द करने की मांग की जा रही है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाले पहले ODI के दौरान स्टेडियम में काफी कम दर्शक पहुंचे
i
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाले पहले ODI के दौरान स्टेडियम में काफी कम दर्शक पहुंचे
(फोटोः ANI)

advertisement

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच खेल मंत्रालय ने BCCI समेत सभी राष्ट्रीय खेल संघों को कहा है कि वो स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का पालन करें और बेवजह भीड़ से बचें. स्वास्थ्य मंत्रालय की इस एडवाइजरी का पालन करने का मतलब होगा कि अगर कोई भी मैच होता है, दर्शकों को स्टेडियम में आने के लिए मना किया जाएगा और मैचों को ‘क्लोज्ड डोर’ यानी बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा.

भारत में कोरोनावायरस के 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और केंद्र सरकार ने वीजा समेत कई पाबंदियां लगा दी हैं. भारत में बढ़ते मामलों के बीच दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग, के आयोजन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL के 13वें सीजन का आगाज होगा. इस बीच लीग के नए सीजन को रद्द करने या टालने की मांग की जा रही है. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लीग को रद्द किए जाने की खबरों से इंकार कर चुके हैं.

गुरुवार 12 मार्च को खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि देश में खेलों काल आयोजन किया जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का पालन करना होगा.

“हमने सभी BCCI समेत सभी खेल संघों को स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा एडवाइजरी का पालन करने को कहा है, जिसमें कहा गया है कि स्पोर्ट्स इवेंट समेत हर तरह के आयोजन में बेवजह की भीड़ से बचा जाए. जो भी खेल होने हैं, वो हो सकते हैं लेकिन सरकार की एडवाइजरी का पालन करना होगा.”
राधेश्याम जुलानिया, खेल सचिव

खेल आयोजनों पर असर

सिर्फ IPL नहीं, बल्कि कई खेलों पर कोरोनावायरस का असर पड़ा है. इसी महीने नई दिल्ली में आयोजित होने वाला ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप टाल दिया गया, जो अब संभवतः जून में आयोजित किया जा सकता है. वहीं इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट भी इसके चलते रद्द कर दिया गया.

हालांकि इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसे दर्शकों के बिना ही आयोजित कराने का फैसला किया है. सभी की नजरें अब BCCI पर है, जिसे आईपीएल पर फैसला लेना है.

अगर बीसीसीआई स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाजरी का पालन करती है, तो IPL से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज पर इसका पहला असर पड़ेगा. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार की नई वीजा एडवाइजरी के तहत 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों का IPL में खेलना भी मुश्किल दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2020,02:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT