advertisement
साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में धूम मचा रही भारत की ओपनर शेफाली वर्मा ने एक और कमाल कर दिया है. सिर्फ 16 साल की शेफाली आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गई हैं. शेफाली ने इस वर्ल्ड कप भारत के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
शेफाली ने न्यूजीलैंड की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स को हटाकर पहला रैंक हासिल किया है. बेट्स 2018 से लगातार रैंकिंग में शीर्ष पर थीं. शेफाली 19 स्थानों की छलांग के साथ नंबर एक बल्लेबाज बनीं.
इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से शेफाली के अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाया. ओपनिंग में शेफाली ने सभी चार मैचों में भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई.
हालांकि, भारत की 2 प्रमुख बल्लेबाज, स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्ज को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. अब तक टूर्नामेंट में नाकाम रहीं मंधाना 2 स्थान लुढ़ककर छठें नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं जेमिमा भी 2 स्थान नीचे आई हैं और 9वें नंबर पर हैं.
वहीं इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई हैं. एक्लेस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट को दूसरे नंबर पर धकेल कर पहली रैंक हासिल की. एक्लेस्टोन ने अभी तक 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
वहीं भारत की सबसे प्रभावशाली गेंदबाज पूनम यादव ने अपने प्रदर्शन के दम पर 4 स्थानों की छलांग लगाई और शीर्ष 10 में जगह बनाई.
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने वाली राधा यादव और दीप्ति शर्मा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. राधा 3 स्थान गिरकर सातवें पर पहुंच गई हैं, जबकि दीप्ति को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और अब पांचवे नंबर की गेंदबाज हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)