advertisement
इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के एक खिलाड़ी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ऐसे में अब यह खिलाड़ी गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेगा.
इस मामले पर बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ''हां, एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है, हालांकि अभी उसमें काफी हद तक लक्षण नहीं हैं. वह एक परिचित के यहां क्वारंटीन में है और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेगा.''
बता दें कि भारतीय टीम चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से डब्ल्यूटीसी अभियान शुरू करेगी.
शाह ने अपने लेटर में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से "बचने" के लिए कहा था. इस लेटर में खास तौर पर कहा गया था कि खिलाड़ियों को विंबलडन और यूरो चैंपियनशिप में जाने से बचना चाहिए, जो हाल ही में हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)