advertisement
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट मैचों को जीतने का तरीका ढूंढना होगा.
लारा ने 14 दिसंबर को कहा, ‘‘यह उन चीजों में से एक है जिसे आपको समझना होगा. हर कोई भारत को दावेदार बताता है. सभी को पता होता है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल या नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाली है.’’
लारा ने इंग्लैंड में इस साल खेले गए वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हर टीम ऐसे मैच के लिए तैयार रहती है, चाहे वह क्वार्टर फाइनल हो या सेमीफाइनल. देखिए न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कैसे खेला, उन्हें पता था कि किसे निशाना बनाना है और क्या करना है. इसलिए भारत को इसकी सराहना करनी चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर पूरे दिन या डेढ़ दिन बल्लेबाजी करें तो निश्चित रूप से इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उम्मीद है, मैं इसे देखने के लिए रहूंगा.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)