Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफ्रीका में बहुत खराब है इंडिया का रिकॉर्ड, इस सीरीज से है उम्मीद

अफ्रीका में बहुत खराब है इंडिया का रिकॉर्ड, इस सीरीज से है उम्मीद

किसी तीसरे देश में हुए मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.
i
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत और दक्षिण आफ्रीका वनडे इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. दोनों देशों के बीच सीरीज हमेशा ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का मुद्दा होता है.

टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर शानदार शुरूआत की है.

(इंफोग्राफ: रोहित मौर्य/क्विंट हिंदी)

लेकिन अगर हम आंकड़ों पर नजर घुमाएं तो भारत का पलड़ा कमजोर ही नजर आता है. अफ्रीकी जमीन पर तो भारत के सूरमा बुरे तरीके से ढ़ेर रहे हैं. इस सीरीज के पहले दोनों देशों में दक्षिण अफ्रीका में 4 सीरीज हुई हैं. इन चारों में भारत की हार हुई है.

इन चार सीरीज और ताजा सीरीज के पहले मुकाबले को मिलाकर दोनों देशों ने अफ्रीका में 29 मैच खेले हैं. इनमें भारत को केवल मैचों में जीत दर्ज हुई है. 21 मैचों में हार मिली और दो का नतीजा नहीं निकला. मतलब जीत का परसेंट है महज 21 फीसदी.

इस सीरीज में पहली जीत के बाद उम्मीद की जा रही है कि विराट की सेना भारत को सीरीज जिताकर सीरीज जितवाने की शुरूआत करेगी.

सीरीज की पहले मैच में हुई हार के पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जमीन पर लगातार 17 मुकाबले जीते थे.

दक्षिण अफ्रीका के लिए ए बी डीविलियर्स का न खेलना घाटे का सौदा है. फिंगर इंजुरी के कारण वे पहले तीन मैचों से बाहर हैं. 2005 से कभी ऐसा मौका नहीं आया था जब दक्षिण अफ्रीका ने बिना डीविलियर्स के भारत के खिलाफ कोई मैच खेला हो.

अगर भारत में खेले गए मैचों की बात करें तो दोनों टीमें लगभग बराबरी पर नजर आती हैं. अभी तक खेले गए 28 मैचों में भारत ने 15 और दक्षिण अफ्रीका ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है.

वहीं किसी तीसरे देश में दोनों देशों के बीच हुए 21 मैचों में अफ्रीका ने 11 और भारत ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT