advertisement
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. चोट के कारण शिखर धवन टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में शामिल किया गया है. शॉ को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. पृथ्वी शॉ 2018 के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं.
वहीं टी20 टीम में एक बार फिर संजू सैमसन को शिखर धवन की जगह मौका दिया गया है. इससे पहले दिसंबर में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सैमसन को धवन की चोट के कारण ही टीम में जगह मिली थी.
सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में हुई टी20 सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमें वो सिर्फ 6 रन बना पाए थे, लेकिन रोहित और धवन की वापसी के कारण उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया.
शॉ और सैमसन फिलहाल न्यूजीलैंड में ही हैं, जहां वो भारत की ‘ए’ टीम के साथ मौजूद हैं. शॉ ने दो दिन पहले ही न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ सिर्फ 100 गेंद में 150 रन की पारी खेली, जिसके ईनाम के तौर पर ही उन्हें टीम में जगह मिली है.
इसके बाद दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टेस्ट टीम के साथ गए शॉ एक प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो टीम से बाहर हो गए. उसके बाद जुलाई में शॉ पर डोपिंग के कारण 8 महीने का बैन लग गया.
उन्होंने नवंबर में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से मुंबई की टीम में वापसी की और पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद से ही शॉ लगातार रन बना रहे हैं. दिसंबर में ही शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में दोहरा शतक जड़ा, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक है.
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)