Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्राई सीरीजः भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराया, हरमनप्रीत रहीं स्टार

ट्राई सीरीजः भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराया, हरमनप्रीत रहीं स्टार

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की ये आखिरी सीरीज है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के लिए नाबाद 42 रन बनाए
i
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के लिए नाबाद 42 रन बनाए
(फोटोः BCCI)

advertisement

कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार 31 जनवरी को कैनबरा में खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने 148 रनों का पीछा करते हुए 19.3 ओवरों में पांच विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. हर्मनप्रीत ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए.

हरमनप्रीत के अलावा 16 साल की ओपनर शेफाली वर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि जेमिमा रॉड्रिगेज ने 26 रन जोड़े.

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम ने कप्तान हीथर नाइट के शानदार 67 रनों की बदौलत सात विकेट पर 147 रन बनाए.

नाइट ने 44 गेंदों का सामना किया. इसके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने 19 रन देकर दो विकेट लिए जबकि शिखा पांडेय ने 33 रन देकर दो सफलता हासिल की. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 30 रन देकर दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की. स्मृति 15 रन बनाकर आउट हो गई. यहां से शेफाली और जेमिमा के बीच 37 रन की साझेदारी हुई. शेफाली वर्मा के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा. उस वक्त टीम का स्कोर 64 रन था.

यहां से टीम की कोई बड़ी साझेदारी तो नहीं कर पाई, लेकिन हरमनप्रीत एक छोर पर डटी रहीं और टीम को जीत की ओर ले जाती रहीं.

आखिर में भारत को जीत के लिए 4 गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. स्ट्राइक पर खड़ी हरमन ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स पर खूबसूरत शॉट खेला, जो सीधे 6 रन के लिए बाउंड्री के पार पहुंचा.

इस सीरीज की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है और इसे टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. सीरीज का अगला मैच शनिवार 1 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि भारत का अगला मैच 2 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT