Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsAUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249, भारत ने झटके 3 विकेट 

INDvsAUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249, भारत ने झटके 3 विकेट 

स्टीव स्मिथ की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक पांच विकेट पर 249 रन बनाएं.

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
8 जनवरी 2020 - सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन विकेट झटकने की खुशी मनाती भारतीय टीम
i
8 जनवरी 2020 - सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन विकेट झटकने की खुशी मनाती भारतीय टीम
(फोटो: ट्विटर/BCCI)

advertisement

आस्ट्रेलिया ने अपने धुरंधर स्टीव स्मिथ (नाबाद 76) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 249 रन बना लिए हैं. स्मिथ ने अपनी 159 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए हैं. जसप्रीत बुमराह द्वारा पारी के 85वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरन ग्रीन (0, 21 गेंद) का विकेट लेने के साथ ही लंच ब्रेक की घोषणा हुई.

भारत ने इस सत्र में तीन विकेट हासिल किए. उसने कल के नाबाद लौटे मार्नस लाबुशैन (91) के अलावा मैथ्यू वेड (13) का विकेट भी चटकाया. वेड और लाबुशैन को रवींद्र जडेजा ने आउट किया.

आस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित पहले दिन स्टम्प्स तक 55 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेटपर 166 रन बनाए थे. लाबुशैन 67 और स्मिथ 31 पर नाबाद लौटे थे.

लाबुशैन ने नए दिन की शुरुआत भी आत्मविश्वास के साथ की और वह शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन 206 के कुल योग पर जडेजा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों उन्हें कैच कराकर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई.

पहले सत्र में आज भी बारिश ने परेशान किया लेकिन कल की तरह नहीं. अल्पविराम के बाद जब खेल शुरू हुआ तो जडेजा ने जल्द ही नए बल्लेबाज वेड को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई.

एक छोर पर स्मिथ आत्मविश्वास के साथ खेल रहे थे लेकिन वेड की जगह लेने आए ग्रीन में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही थी. यही कारण था कि 20 गेंदों का सामना करने के बाद भी वह खाता नहीं खोल सके और आखिरकार 21वीं गेंद पर वह पगबाधा हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jan 2021,07:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT