Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

इंजमाम 375 मैचों में 11,701 रन के साथ वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक</p></div>
i

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक

क्विंट

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक (Inzamam-Ul-Haq) को 27 सितंबर की रात दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल का दौरा पड़ने के बाद ट्रीटमेंट के तौर पर उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई है.

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक इंजमाम को पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी.

शुरुआती जांच में कोई ठोस जानकारी अभी सामने नहीं आई लेकिन अस्पताल की तरफ से कई टेस्ट के बाद दिल का दौरा पड़ने की सूचना दी गई है. इसके लिए उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

खबरों के के अनुसार इंजमाम की हालत अब स्थिर है लेकिन वो निगरानी में है.

इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंजमाम 375 मैचों में 11,701 रन के साथ वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टेस्ट में उनके नाम 119 मैचों में 8,829 रन है.

उन्होंने 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम किया है और अफगानिस्तान को भी कोचिंग दी है.

उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है. भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने भी उनके के पूरी तरह से ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीटर पर लिखा,

“इंजमाम-उल-हक को शुभकामनाएं, कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं और कई वर्षों के लिए हमारे खेल का हिस्सा बने रहें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT