Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KXIP v SRH: राहुल-मयंक की सेंचुरी पार्टनरशिप, मैच की 10 बड़ी बातें

KXIP v SRH: राहुल-मयंक की सेंचुरी पार्टनरशिप, मैच की 10 बड़ी बातें

हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर (नाबाद 72) सबसे ज्यादा स्कोर बनाया, बाकी कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल
i
लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल
(फोटो: IPL)

advertisement

लोकेश राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) की सेंचुरी पार्टनरशिप के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल कर ली. लोकेश राहुल को अर्धशतकीय पारी और अंत में टीम को जीत दिलाने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

पंजाब के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रनों पर ही रोक दिया. हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर (नाबाद 72) सबसे ज्यादा स्कोर बनाया, बाकी कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंजाब को हालांकि आखिरी में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उसने एक गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पढ़िए मैच की बड़ी बातें-

  1. ये हैदराबाद की लगातार दूसरी और कुल तीसरी हार है. पंजाब की चौथी जीत है और इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है.
  2. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को राशिद खान ने 18 के कुल स्कोर पर क्रिस गेल (16) के रूप में पहला झटका दे दबाव में लाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक ने ऐसा नहीं होने दिया.
  3. राहुल ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया. मंयक ने भी 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने पचास रन पूरे कर लिए. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों पार्टनरशिप कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.
  4. राहुल और मयंक को हैदराबाद की खराब फील्डिंग का भी फायदा मिला, जिसने इन दोनों के कई कैच छोड़े, लेकिन विजय शंकर ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक का कैच पकड़ इस जोड़ी को तोड़ा.
  5. जब पंजाब को जीतने के लिए 18 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत थी. तब संदीप शर्मा ने डेविड मिलर (1) को आउट कर पंजाब को थोड़ी परेशानी में डाला. अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल ने मनदीप सिंह का (2) का विकेट ले पंजाब को दबाव में ला दिया.
  6. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. राहुल ने सैम कुरैन (नाबाद 5) के साथ मिलकर एक गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई.
  7. इससे पहले हैदराबाद से डेविड वॉर्नर (70) आखिरी तक एक छोर संभाले रहे, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.
  8. वॉर्नर और बेयरस्टो की तूफानी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई. बेयरस्टो (1) दूसरे ओवर में ही मुजीब उर रहमान की गेंद पर आउट हो गए.
  9. नंबर-3 पर आए विजय शंकर (26) ने वॉर्नर के साथ हैदराबाद का स्कोरबोर्ड जारी रखा, लेकिन तेजी से रन वह भी नहीं बना पाए. आखिरी में 56 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछे लोकेश राहुल के हाथों लपके गए. मोहम्मद नबी ने सात गेंदों पर 12 रन बनाए लेकिन इससे आगे नहीं जा पाए.
  10. पांच गेंद शेष रहते हैदराबाद का सम्मानजनक स्कोर तक भी जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन दीपक हुड्डा ने तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT